• अमेठी पहुंचे केजरीवाल, रोड शो किया

    आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपने सहयोगी कुमार विश्वास का प्रचार करने अमेठी पहुंचे। उन्हें हालांकि विरोध का भी सामना करना पड़ा। तीन दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने अमेठी के विभिन्न इलाकों में रोड शो कर लोगों से कुमार विश्वास का समर्थन करने की अपील की।...

    लखनऊ| आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपने सहयोगी कुमार विश्वास का प्रचार करने अमेठी पहुंचे। उन्हें हालांकि विरोध का भी सामना करना पड़ा। तीन दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने अमेठी के विभिन्न इलाकों में रोड शो कर लोगों से कुमार विश्वास का समर्थन करने की अपील की।इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच 'मैच फिक्सिंग' है, इसीलिए भाजपा अमेठी से स्मृति ईरानी जैसी कमजोर उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने यहां पर अपने बड़े नेता (विश्वास) को राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारकर अमेठीवासियों को नया विकल्प दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, ये नहीं चाहते कि देश में व्यवस्था परिवर्तन हो। ये दोनों पार्टियां शासन की पुरानी परिपाटी बनाए रखकर बारी-बारी से देश को यूं ही लूटते रहना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि यह मिथक तोड़ना जरूरी है कि राहुल गांधी हार नहीं सकते। उन्होंने लोगों से अपील की, "आप राहुल हरा दीजिए, इससे राजनीति में भूचाल आएगा और नई क्रांति की शुरुआत होगी, देश की दशा और दिशा बदलेगी।" भ्रष्टाचार विरोधी जनलोकपाल आंदोलन से उपजी पार्टी के नेता केजरीवाल ने कहा, "भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आए को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे। मैं मोदी से अनुरोध करता हूं कि वह देश को बताएं कि उनकी वाड्रा के साथ क्या डील हुई है।" रोड शो के दौरान केजरीवाल को पीपरपुर कस्बे में विरोध का सामना करना पड़ा। हाथों में काले रंग के पोस्टर और बैनर लिए पचास से ज्यादा महिलाओं ने नारेबाजी की। महिलाओं का आरोप था कि केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास अमेठी में बच्चों को पैसे का लालच देकर प्रचार करा रहे हैं। साथ ही उन्हें शाम को बियर पिलाते हैं।  वहीं, कुमार विश्वास ने इसे राजनीतिक आरोप बताते हुए गंभीरता से न लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाली महिलाएं कांग्रेस समर्थक थीं। अपनी जमीन खिसकी देख कांग्रेस में बौखलाहट है, इसलिए वह अनाप-शनाप आरोप लगाकर अपने दिल को तसल्ली दे रही है। विश्वास ने कहा, "अमेठी की जनता अब जाग चुकी है, मगर अफसोस कि इसका अहसास कांग्रेस को नहीं है।" उल्लेखनीय है कि कुमार विश्वास तीन महीने से अमेठी संसदीय क्षेत्र के गांव-गांव में घूम रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि राजनीति में पनप रहे 'वंशवाद' को खत्म करने के लिए राहुल गांधी को हराकर नई क्रांति की शुरुआत करें। विश्वास ने 16 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद नामांकन पर्चा दाखिल किया था।


अपनी राय दें