• राष्ट्रपति ने राष्ट्र को ईस्टर की शुभकामनाएं दी

    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को ईस्टर पर्व के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ईस्टर का पर्व लोगों को प्रेम, सत्य, बलिदान और क्षमा के लिए प्रेरित करे। मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, "ईस्टर के पावन अवसर पर मैं अपने देशवासियों, विशेष तौर पर भारत और विदेशों में बसे ईसाई भाई-बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।"...

    नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को ईस्टर पर्व के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ईस्टर का पर्व लोगों को प्रेम, सत्य, बलिदान और क्षमा के लिए प्रेरित करे। मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, "ईस्टर के पावन अवसर पर मैं अपने देशवासियों, विशेष तौर पर भारत और विदेशों में बसे ईसाई भाई-बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।"उन्होंने कहा, "ईसा मसीह के जी उठने का पर्व हम सबकों प्रेम, सत्य, बलिदान और क्षमा के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दे। हम ईसा मसीह की शिक्षा को जीवन में अपनाएं, मिल कर काम करें और सबके कल्याण के बारे में सोचें।" उन्होंने कहा, "ईस्टर का पर्व हमारे बीच एकता और प्रतिबद्धता की भावना जगाए, जिससे देश का कल्याण हो और समृद्धि बढ़े।"


अपनी राय दें