• पाकिस्तान में बस-ट्रोले में भिड़ंत, 41 की मौत

    पाकिस्तान के दक्षिणी सुक्कुर जिले में रविवार को एक यात्री बस की ट्रोले से टक्कर हो गई, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा देश के दक्षिणी सिंध प्रांत स्थित सुक्कुर जिले में पानो अकिल शहर के करीब उस समय हुआ जब बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रोले से भिड़ गई।...

    इस्लामाबाद | पाकिस्तान के दक्षिणी सुक्कुर जिले में रविवार को एक यात्री बस की ट्रोले से टक्कर हो गई, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा देश के दक्षिणी सिंध प्रांत स्थित सुक्कुर जिले में पानो अकिल शहर के करीब उस समय हुआ जब बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रोले से भिड़ गई।बचावकर्ताओं ने बताया कि बस 50 से अधिक यात्रियों को ले जा रही थी, उसी दौरान नियंत्रण खो बैठी और ट्रोले से टकरा गई। टक्कर से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मी और बचाव टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकलने के लिए क्षतिग्रस्त बस को काटना शुरू किया। रिपोर्ट में कहा गया कि हादसे में ट्रोले का ड्राइवर घायल हुआ, जबकि बस ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क हादसे में पांच महिलाओं और दो बच्चों सहित कम से कम 27 लोग मारे गए और 20 अन्य लोग घायल हुए थे।


अपनी राय दें