• चुनावी नतीजों के बाद कोमा में चली जाएगी भाजपा : बेनी

    केन्द्रीय इस्पात मंत्री एवं कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ पूरे देश में मोदी और भाजपा की हवा का झूठा प्रचार कर रही है। ...

    लखनऊ !   केन्द्रीय इस्पात मंत्री एवं कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ पूरे देश में मोदी और भाजपा की हवा का झूठा प्रचार कर रही है। जबकि असलियत यह है कि भाजपा वर्तमान 2014 के लोकसभा चुनाव में विगत 2009 के लोस चुनाव से भी पीछे जा रही है।   उन्होंने उत्तर प्रदेश में सीटों के आंकड़ों की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उप्र की 80 सीटों में से भाजपा को 20 और 60 सीटें बाकियों को मिल रही हैं। बाकियों से मतलब पूछने पर बेनी कहते हैं कि बाकी सब कांग्रेस की ही तो सीटें होंगी। क्योंकि सब हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि यहां से निर्दलीय कोई उम्मीदवार नहीं जीतेगा। बेनी ने कहा कि कांग्रेस फिर से संप्रग -3 की सरकार बनाने जा रही है।अपने आवास पर आईपीएन से विशेष बातचीत में केन्द्रीय मंत्री वर्मा ने कहा कि भाजपा सिर्फ दावा करने में माहिर है। जब से देश में आरएसएस बना है तब से हिन्दू राष्ट्र बनाने का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद भाजपा कोमा में चली जाएगी।एक सवाल के जवाब में बेनी ने कहा, "भाजपा नस्लवाद पैदा करके हिन्दू और मुसलमानों को आपस में लड़ाना चाहती है। गोधरा कांण्ड और बाबरी विध्वंस प्रकरण हमारे सामने उदाहरण स्वरूप हैं।"राबर्ट वाड्रा की सम्पत्ति लाखों से करोड़ों में हो जाने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बेनी ने कहा, "जो व्यक्ति व्यापार करता है तो रकम तो उसकी बढ़ती ही है।"भाजपा के अमित शाह द्वारा वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को अपराधी बताए जाने पर पूछे गए सवाल पर बेनी ने कहा, 'अब शाह जैसे लोग अपराध के बारे में बोलेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक कोई अपराध सिद्ध न हो जाए तब तक उसे अपराधी नहीं माना जा सकता।'प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा, "मनमोहन सिंह एक ईमानदार व्यक्ति हैं।" उन्होंने बताया कि एक बार मनमोहन सिंह जी ने संसद में कहा था कि हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी की काफी उपलब्धियां हैं।

अपनी राय दें