• शारदा घोटाले की सीबीआई जांच हो : राहुल

    पश्चिम बंगाल में बड़े घोटाले होने का दावा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला किया। ...

    मालदा/बहरामपुर/नागांव !  पश्चिम बंगाल में बड़े घोटाले होने का दावा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला किया। ममता सरकार पर घोटालेबाजों को बचाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने शारदा घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। असम के नागांव में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ब्रिटिश शासन की तरह जनता में फूट डालने वाली राजनीति करते हैं। मालदा जिले के शामसी में आयोजित रैली में राहुल ने कहा, "बंगाल में बड़े घोटाले रहो रहे हैं। आप सभी शारदा (चिट फंड) घोटाले के बारे में जानते हैं जिसमें 20 लाख लोगों के साथ धोखा हुआ।"उन्होंने कहा, "सेबी और इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन यहां की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और इसे छिपा रही है।"मुर्शीदाबाद जिले के बहरामपुर में हमला जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि जहां कांग्रेस गरीब के बारे में, भोजन के अधिकार के बारे में बात करती है वहीं 'ममताजी चिटफंड के बारे में, शारदा के बारे में बात करती हैं।'राहुल ने कहा, "18000 करोड़ रुपये का यह घोटाला हुआ है। यह आपका पैसा है। यह पैसा गरीबों का है। इस घोटाले की सीबीआई (केंदीय जांच ब्यूरो) से जांच कराने की जरूरत है। लेकिन राज्य सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है। वे जानते हैं कि यदि सीबीआई ने जांच शुरू की तो उनका चेहरा बेनकाब हो जाएगा।"शारदा के प्रमोटर सुदीप्त सेन पहले से ही गिरफ्तार हैं और मामले की जांच में जुटी ईडी ने हाल ही में सेन की पत्नी और बेटे को कालाधन सफेद करने के कथित प्रयास में गिरफ्तार किया है।इसी मामले में गिरफ्तार तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने इस घोटाले में पार्टी के कई साथियों के संलिप्त रहने का बार-बार आरोप लगाया है।दोनों रैलियों में राहुल ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि लोगों की जगह ममता अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की सेवा में जुटी हैं।राहुल ने कहा, "पूर्व की वाम मोर्चा सरकार जो कर रही थी वही अब ममताजी कर रही हैं। वाम मोर्चा सरकार अपने कार्यकर्ताओं की सेवा में जुटी थी न कि बंगाल की सेवा में। अब वही कहानी एक बार फिर दोहराई जा रही है। काम तृणमूल कार्यकर्ताओं के लिए किया जा रहा है न कि बंगाल के लोगों के लिए।"उन्होंने कहा कि केवल एक ही बदलाव सत्ता में हुआ है। "केवल झंडे का रंग बदला है। यह लाल से हरा हो गया है, बाकी सब जस का तस है।"राहुल ने ममता बनर्जी सरकार पर शिक्षकों की भर्ती में नियम-कायदों को ताक पर रख योग्य व्यक्तियों की जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं को भरे जाने का भी आरोप लगाया।प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति में बरती गई कथित अनियमितता के बारे में उन्होंने कहा, "35000 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई। इसमें भी घोटाला हुआ। सरकारी निर्देशों को ताक पर रख पढ़ाने में योग्य व्यक्तियों की जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं को रख लिया गया।"ममता के इस आरोप का कि केंद्र सरकार ने राज्य को धन मुहैया नहीं कराया, राहुल ने कहा कि मनरेगा के तहत राज्य को 1200 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया।राहुल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी हमला किया और लोगों के बीच फूट डालने का आरोप लगाया।नागांव (असम) में राहुल गांधी ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जनता में उसी तरह फूट डालते हैं, जैसा ब्रिटिश सरकार किया करती थी।राहुल ने कहा, "अंग्रेजों ने भारत आने के बाद पहला क्या काम किया? उन्होंने हिंदू और मुसलमानों को लड़ाया। वे फूट डाल कर शासन करते थे। इसी तरह विपक्ष जनता के बीच की एकता को तोड़ रही है। मोदी ब्रिटिश शासन की तरह लोगों में फूट डालने का काम करते हैं।"राहुल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई विभिन्न जाति व धर्मो के लोगों को जोड़ते हैं। यह हमारी राजनीति है।"

अपनी राय दें