• डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का पोस्टर फाड़ा,हलदी गांव में तनावपूर्ण स्थिति

    डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का पोस्टर अज्ञात समाजकंटको ने फाड़ दिया और उसकी अवहेलना की इस कारणसे कोल्हापुर जिले के करवीर तहसील में स्थित हलदी गांव में शुक्रवार को तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हुई...

    कोल्हापुर !   डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का पोस्टर अज्ञात समाजकंटको ने फाड़ दिया और उसकी अवहेलना की इस कारणसे कोल्हापुर जिले के करवीर तहसील में स्थित हलदी गांव में शुक्रवार को तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हुई .संतप्त भीड़ ने कोल्हापूर – राधानगरी महामार्ग पर हलदी और भोगावती के बिच रास्ता रोको किया . घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थिती पर काबू पा लिया गयाघटना की अधिक जानकारी इस प्रकार है की  , हलदी गांव में शिवाजी चौक में 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 123 वें जयंती दिन के अवसर पर पोस्टर लगाया गया था .गुरुवार को किसी  अज्ञातो ने उस पोस्टर को फाड़कर उसकी अवहेलना की.शुक्रवार को दिन के तडके कुछ युवाओं को यह बात पता चली. धीरे धीरे बात फ़ैल गयी और आंबेडकरी जनता अवहेलना हुए पोस्टर के करीब इकठ्ठा होने लगी उन्होंने गांव में रैली निकालकर भारी निषेध जताया .गांव में इस खबर के फैलते ही अन्य आजूबाजू के गांवो के लोग भी हलदी गांव की ओर आने लगे. डॉ.आंबेडकर का पोस्टर फाड़नेवाले समाजकंटकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए सुबह आठ बजे से इन दो से ढाई हजार लोगों ने कोल्हापूर–राधानगरी महामार्ग घंटे रोके रखा.करवीर पुलिस थाने को इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस निरीक्षक दयानंद डोमे के साथ पुलिसकर्मी  घटनास्थल पर सुबह 9.30 बजे दाखिल हुए.लेकिन आंदोलनकारीयों की भारी संख्या होने के कारण भीड़ पर काबू पाना पुलिस को मुश्किल हुआ. आरपीआय के शहाजी कांबले, शिवाजीराव देशमुख, बालासाहब वाटेकर, पी आरपी के डी.जी.भास्कर, इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आंदोलन शांतिपूर्ण करने की अपील कार्यकर्ताओं से की.घटना को करवीर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है . पुलिस निरीक्षक दयानंद डोमे घटना की जांच कर रहे हैं. समाजकंटकों के तलाश के लिए घटनास्थल पर डॉग स्कॉड ,और स्थिति पर काबू पाने के लिए एस.आर.पी.का दस्ता बुलाया गया.दरमियान मंडलिक नामके आदमी को पुलिस ने डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर का पोस्टर फाड़ने के जुर्म में हिरासत में लिया है ऐसी जानकारी मिली है. करवीर के विधायक चन्द्र्दीप नरके ने घटनास्थल भेंट देकर जानकारी ली.

अपनी राय दें