• दसवीं पास राहुल के जीजा 324 करोड़ के मालिक

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बारे में हुए ताजा खुलासे ने काँग्रेस की मुश्किलात और बढ़ा दी हैं. एक अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में वाड्रा के पास करीब 252 करोड़ की जमीन जायदाद थी....

    ,अमेरिकी अखबार के खुलासे से मुश्किल में कांग्रेस नई दिल्ली.!   कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बारे में हुए ताजा खुलासे ने काँग्रेस की मुश्किलात और बढ़ा दी हैं. एक अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में वाड्रा के पास करीब 252 करोड़ की जमीन जायदाद थी. उसी साल वाड्रा ने 72 करोड़ की जमीन बेची थी. यानी 2012 में रॉबर्ट वाड्रा के पास करीब 324 करोड़ की जमीन जायदाद थी. अखबार ने कंपनी की ऑडिट रिपोर्ट, लैंड रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी जानकारों के हवाले से रॉबर्ट की संपत्ति का पूरी विवरण पेश किया है.द वॉल स्ट्रीट के मुताबिक, वाड्रा ने 2009 में जमीनें खरीदनी शुरू की थी जिसकी कीमत 3 साल में बढ़कर 300 करोड़ से ज्यादा हो गई. 2004 में यूपीए की सरकार के सत्ता में आने के समय वाड्रा आभूषण कारोबार में थे. 2007 में करीब 90 हजार की लागत से `स्काई लाइट` नाम की एक कंपनी बनाई.2008 में वाड्रा ने साढ़े तीन एकड़ जमीन गुडगांव में 13 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़ 65 लाख रुपए) में खरीदी. दो महीने बाद हरियाणा की कांग्रेस सरकार से कृषि जमीन को व्यवसायिक भूमि में बदलने की इजाजत मांगी जो 18 दिन में मिल गई. इससे जमीन की कीमत काफी बढ़ गई. इसके बाद अगले चार साल तक डीएलएफ ने वाड्रा की कंपनी में पैसे लगाए.कंपनी की बैलेंसशीट में इसे एडवांस कहा गया है. 2012 में डीएलएफ में 97 लाख डॉलर में गुड़गांव की प्रॉपर्टी खरीदी. 2008 में जो जमीन वाड्रा ने खरीदी उसकी सात गुना ज्यादा कीमत डीएलएफ ने वाड्रा को दी. हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने इसको लेकर सवाल उठाया था कि वाड्रा ने अपनी जेब से पेमेंट नहीं की. इसीलिए खेमका ने इस जमीन सौदा को रद्द कर दिया था.महज हाईस्‍कूल पास हैं रॉबर्ट18 अप्रैल 1969 को जन्में रॉबर्ट महज हाईस्‍कूल पास हैं. उनके पिता पीतल व्यवसायी थे. खुद रॉबर्ट भी शुरु में हैंडीक्राफ्ट आइटम्स और आभूषणों का कारोबार करते थे. इसके अलावा कुछ कंपनियों में उनकी भागीदारी थी. लेकिन 1997 में प्रियंका गांधी से शादी करने के बाद तो जैसे उनके दिन ही फिर गए. सुर्खियों और लाइमलाइट में रहना रॉबर्ट के लिए अब आम बात थी. हालांकि वे अधिकतर किसी ना किसी विवाद को लेकर ही सुर्खियों में रहे.भाजपा ने राहुल से पूछे सवालसोनिया गांधी के दामाद की संपत्ति के खुलासे के बाद भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. भाजपा की ओर से राहुल गांधी से यह सवाल पूछा गया है कि राहुल बतायें कि आखिर कैसे वाड्रा की संपत्ति में इतनी वृद्धि हुई. वहीं वाड्रा के प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया है. प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक कारणों से उनपर यह आरोप लगाये जा रहे हैं. वाड्रा ने कानून के दायरे में रहकर अपना कारोबार किया है.

अपनी राय दें