• कुमार विश्‍वास को धमकी देने वाले पर अमेठी में FIR दर्ज

    अमेठी में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्‍मीदवार कुमार विश्‍वास को जान से मारने की धमकी देने वाले कथित कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस एफआईआर में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी का नाम नहीं है....

     अमेठी !   अमेठी में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्‍मीदवार कुमार विश्‍वास को जान से मारने की धमकी देने वाले कथित कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस एफआईआर में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी का नाम नहीं है.इससे पहले कुमार विश्‍वास जान से मारने की धमकी के मामले में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर शुक्रवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. शुक्रवार को कुमार विश्‍वास ने अमेठी के गौरीगंज थाने में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. कुमार विश्‍वास का कहना है कि पुलिस प्रियंका और राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे. वहीं, पुलिस का कहना है कि वह जांच के बाद ही प्रियंका और राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी. गौरतबल है कि कुमार विश्‍वास ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका के एक करीबी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में विनोद मिश्रा के खिलाफ मामला बना है. प्रियंका और राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर गौरीगंज थाने के एसएचओ नवीन कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. वहीं कुमार विश्‍वास ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है. कुमार विश्‍वास ने कहा है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय खुद उन्‍हें ही गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है. कुमार ने मीडिया से कहा, पुलिस कहती है कि हम एफआईआर दर्ज नहीं करेंगे. तुम छह लोगों के साथ थाने आए हो, हम आपको बंद कर देंगे.विनोद मिश्रा ने प्रियंका गांधी से कहा था कि अमेठी में कुमार विश्वास प्रचार कर रहा है जो राहुल भैय्या को उल्टा सीधा कहता है मैं उसको गोली मार दूंगा. प्रियंका ने उसे समझाते हुए कहा था कि नहीं ऐसा नहीं करना है. तुम मुंशीगंज गेस्ट हाउस आओ. इस मामले को कुमार विश्वास ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए राहुल और प्रियंका पर अपनी हत्या कराने की साजिश करने का आरोप लगाया था.

अपनी राय दें