• रोमांचक मुकाबले में जीते रॉयल्स

    अजिंक्य रहाणे (59) और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 48) की संयमभरी पारियों की मदद से राजस्थान रॉयल्स टीम ने शुक्रवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए...

     हैदराबाद सनराइजर्स को चार विकेट से हराया  रहाणे व स्टुअर्ट बिन्नी ने खेली शानदार पारीअबु धाबी !  अजिंक्य रहाणे (59) और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 48) की संयमभरी पारियों की मदद से राजस्थान रॉयल्स टीम ने शुक्रवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के चौथे और अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ। सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 19.3 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। बिन्नी ने 32 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे और बिन्नी  के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई, जो राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच जिताऊ बनी। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने खराब शुरुआत की। उसने मात्र 15 रनों के कुल योग पर अपने सलामी बल्लेबाज अभिषेक नायर (4) और संजू सैमसन (3) के विकेट गंवा दिए। नायर को डेल स्टेन ने पगबाधा आउट किया जबकि सैमसन को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया। कप्तान शेन वॉटसन (3) भी अधिक देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। वॉटसन को 31 के कुल योग पर इशांत शर्मा ने आउट किया, लेकिन इसके बाद रहाणे और बिन्नी ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत की स्थिति में लाने का काम किया। रहाणे हालांकि 108 रनों के कुल योग पर अमित मिश्रा की गेंद पर एरॉन फिंच के हाथों लपके गए, लेकिन तब तक राजस्थान रॉयल्स जीत की स्थिति में आ चुके थे। रहाणे ने अपनी 53 गेंदों की संयमभरी पारी में छह चौके लगाए। मिश्रा को शायद राजस्थान रॉयल्स को जीतते देखना मंजूर नहीं था। उन्होंने अपने चौथे और पारी के 18वें ओवर में रहाणे के साथ-साथ ब्रैड हॉज (1) को आउट कर सनराइजर्स को दो बड़े झटके दिए। बिन्नी ने हालांकि इस ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका और फिर छठी गेंद पर दो रन लेकर अपनी टीम को जीत के और करीब ला दिया। अब राजस्थान रॉयल्स को अंतिम 12 गेंदों पर जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी। अंतिम ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। बिन्नी ने भुवनेश्वर की पहली गेंद पर एक रन लिया और स्ट्राइक अपने नए साथी जेम्स फॉल्कनर (नाबाद 8) को दिया। उन्होंने भुवनेश्वर की दूसरी और तीसरी गेंदों पर चौका लगाकर अपनी टीम को तीन गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। फाल्कनर ने दो गेंदों पर दो चौके लगाए। इससे पहले, टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर उसे निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 133 रनों पर सीमित कर दिया। सनराइजर्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे अधिक 38 रन बनाए।

अपनी राय दें