• सरकार बनाने के लिए भाजपा को करें आमंत्रित : आम आदमी पार्टी

    आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल नजीब जंग से आग्रह किया है कि दिल्ली विधानसभा को निलंबित रखने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। पार्टी ने कहा है...

    'आम आदमी पार्टी चाहती है कि भाजपा को आप शीघ्र अति शीघ्र आमंत्रित कर सरकार बनाने का न्यौता दें और यदि वे सरकार बनाने के प्रति इच्छुक नहीं हैं तो आप राष्टï्रपति को अपने निर्णय से अवगत करवा कर उचित निर्णय लेंनई दिल्ली !   आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल नजीब जंग से आग्रह किया है कि दिल्ली विधानसभा को निलंबित रखने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। पार्टी ने कहा है कि 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में राष्टï्रपति शासन लागू कर दिया गया और विधानसभा को भंग करने की बजाय निलंबित रखा गया है। हालंाकि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा को निलंबित करने के मामले में सहमत नहीं है और वह चाहती है इसे भंग कर चुनाव करवाए जाएं।    इस फै सले को चुनौती देते हुए ही सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई और उस  पर कांग्रेस व भाजपा ने अपनी अपनी राय जाहिर की। भाजपा ने कहा है कि इस मुद्दे पर उपराज्यपाल की ओर से उसे कोई बुलावा नहीं है। ताकि पूरे मामले पर चर्चा की जा सके और सरकार के गठन की संभावनाओं पर कार्य किया जाए। आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि भाजपा की ओर से दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि उपराज्यपाल की ओर से अभी तक उसे आमंत्रण नहीं मिला जिससे राष्टï्रपति शासन व सरकार के गठन पर चर्चा हो सके।  भाजपा ने पहले ही राज्यसभा में साफ तौर पर कहा था कि वह दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर इच्छुक नहीं है। वहीं जब उन्हे सबसे बड़े दल के नाते जब आपने न्यौता भेजा था तब भी उन्होने पर्याप्त बहुमत न होने की दुहाई देते हुए सरकार के गठन की औपचारिकताओं से दूर रहने का ऐलान किया था। प्रशांत भूषण ने कहा कि इन सभी तथ्यों को देखते हुए आम आदमी पार्टी चाहती है कि भाजपा को आप शीघ्र अति शीघ्र आमंत्रित कर सरकार बनाने का न्यौता दें और यदि वे सरकार बनाने के प्रति इच्छुक नहीं हैं तो आप राष्टï्रपति को अपने निर्णय से अवगत करवा कर उचित निर्णय लें। प्रशांत भूषण ने कहा कि दिल्लीवासियों को एक चुनी हुई सरकार मिले इसके लिए जल्द से जल्द प्रयास करने होंगे।

अपनी राय दें