• यदुवंशियों की चिंता नेताजी को नहीं,उनका मन मुलायम है दुष्कर्मियों के लिए

    भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी ने दुष्कर्म को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि दुष्कर्मियों के लिए नेताजी का मन एक दम मुलायम है। ...

    लखनऊ/इटावा !   भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी ने दुष्कर्म को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि दुष्कर्मियों के लिए नेताजी का मन एक दम मुलायम है। उप्र के इटावा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने मुलायम पर जमकर प्रहार किया। मोदी ने कहा कि उप्र के यदुवंशियों की चिंता नेताजी को नहीं है। नेताजी को सिर्फ जानवरों से प्यार है। मोदी ने कहा, "उप्र के मुख्यमंत्री ने हमसे शेर मांगे लेकिन अच्छा होता कि वह गिर की गाय मांगते। गाय यहां आती तो यहां के यदुवंशियों को रोजगार का एक अच्छा साधन मिलता और इससे उनकी आर्थिक उन्नति और तरक्की होती।" उन्होंने कहा कि यह उप्र का दुर्भाग्य है कि यहां की पूर्ववर्ती सरकार को हाथियों से प्यार था और अब इस सरकार को शेर से है। जानवरों से प्यार करने वाले ये लोग इंसानों से कब प्यार करना सीखेंगे। मोदी ने कहा कि उप्र में किसानों की दुर्दशा हो रही है। नौजवानों के पास रोजगार नहीं है तो किसानों को उनके मेहनत की कमाई नहीं मिल रही है। मोदी ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ को परिवारवाद से मुक्ति दिलानी है। आजादी के बाद जितने जवान शहीद हुए हैं और उससे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि अब तक आप शासक चुनते आए हैं, लेकिन इस बार सेवक चुनिए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आपने 60 वर्ष दिए लेकिन मुझे आप केवल 60 महीने दीजीए, मैं आपकी किस्मत बदल दूंगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस गरीबी का मजाक उड़ाती है और उसके शहजादे गरीबों के घरों में जाकर बच्चों को गोंद में लेकर तस्वीर खिंचवाते हैं। कांग्रेस के राज में देश ने 60 वषरें में बर्बादी ही देखी है लेकिन इस बार कांग्रेस कई राज्यों में खाता नहीं खोल पाएगी।

अपनी राय दें