• 'संसद में नहीं दिया PM को बोलने का मौका'

    प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने यहां शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति पर बोलने के लिए हमेशा संसद पटल को प्राथमिकता दी है,...

    नई दिल्ली !   प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने यहां शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति पर बोलने के लिए हमेशा संसद पटल को प्राथमिकता दी है, लेकिन पिछले पांच सालों में संसद ने उन्हें बोलने का पर्याप्त मौका नहीं दिया है। उन्होंने हालांकि कहा कि पिछले दो साल में प्रधानमंत्री कार्यालय और मीडिया के बीच संवाद बढ़ा है।पचौरी ने कहा, "पिछले दो साल में समाचार चैनलों ने 25 फीसदी राजनीतिक विषयक सामग्री प्रसारित की है। इसके अलावा करीब 10 फीसदी मनोरंजन और इतना ही खेल को जगह दिया गया है। लेकिन मुद्दे वे हैं, जिन पर प्रधानमंत्री ने अधिक नहीं बोला है।"पचौरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "राजनीतिक पर बोलने के लिए उन्होंने सदन पटल को अधिक प्राथमिकता दी है, लेकिन पिछले पांच सालों में संसद ने उन्हें बोलने का पर्याप्त मौका नहीं दिया है।"पचौरी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने कई अवसरों पर विकास संबंधी विषयों की चर्चा की है, लेकिन उन्हें मीडिया में अधिक जगह नहीं मिली।उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी करीब 85-90 फीसदी सूचनाएं शिक्षा, अधोसंरचना, विज्ञान जैसे विकास संबंधी मुद्दे पर रही हैं। उनमें से 2.1 फीसदी को ही समाचार चैनलों में और 4.5 फीसदी को समाचार पत्रों में स्थान मिला।"उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की है, लेकिन उनमें से अधिकतर को जगह नहीं मिली।"पचौरी ने बताया कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री ने 1,158 वक्तव्य दिए और प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर 1,600 प्रेस बयान उपलब्ध किए गए, लेकिन मीडिया ने उनमें रुचि नहीं ली।

अपनी राय दें