• 'मोदी को गरीबों और किसानों की चिंता नहीं'

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए...

    सत्ता मिली तो पहले सत्र में पारित होगा महिला आरक्षण विधेयक छोटे कारोबारियों को सुविधा नहीं देती गुजरात सरकार सिर्फ बड़े उद्योपतियों को मिलती है टॉफी के दाम पर जमीन आम आदमियों से पूछकर बना है कांग्रेस का घोषणा पत्र गलत नीतियों से गुजरात का टेक्सटाइल उद्योग हुआ तबाह मध्य प्रदेश में शिक्षा घोटाले पर कार्रवाई से हिचक रही है सरकारखंडवा !   कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें देश के गरीब  किसान और मजदूरों की चिंता नहीं है वे तो बस चुनिन्दा उद्योगपतियों के हितों की चिंता करते है।  राहुल ने गुजरात के विकास पर सवाल उठाते हुए कहा, वहां का विकास स्थानीय व्यापारियों, कारोबारियों की मेहनत का प्रतिफल है जबकि मोदी राज में टेक्सटाइल एवं छोटे उद्योग तबाह हो गए। उन्होंने कहा, कांग्रेस विकास का ऐसा मॉडल चाहती है जिससे दुनिया में चीन के उत्पादों की तरह ही भारत के उत्पाद छा जाएं। गांधी ने इस दौरान कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की उपलब्धियों को भी बताया। उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे हमने जनता से पूछकर बनाया है जिसमें सबसे ज्यादा गरीब किसान और मजदूरों का ध्यान रखा गया है। गांधी ने कहा, हर गरीब को भोजन के साथ सिर पर छत देने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। कांग्रेस छोटे व्यापारियों और कारोबारियों के लिए सोचती है जबकि वे (नरेंद्र मोदी) सिर्फ कुछ कारोबारियों के बारे में सोचते हैं। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, वे अपने पसंदीदा कारोबारियों को तो चाय या टॉफी के मूल्य पर बेकीमती जमीनें दे सकते हंै लेकिन ऐसी मेहरबानी छोटे कारोबारियों पर नहीं करते हैं। गुजरात के विकास का वे श्रेय लेते हैं जबकि यह श्रेय वहां के मेहनतकश लोगों को जाता है। गांधी ने कहा की कांग्रेस हमेशा शालीनता का आचरण करती है और अपने विरोधियों को भी पूरा सम्मान देती है लेकिन भाजपा की भाषा अलग है। उन्होंने महिलाओं के मामले में मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, दिल्ली में भाजपा महिलाओं को सुरक्षा देने के वादे संबंधी पोस्टर लगाती है और गुजरात में महिलाओं की जासूसी कराती है। कांग्रेस का मानना है की महिलाओं को मजबूत करना है तो उन्हें सम्मान दीजिए शक्ति तो उनके पास स्वयं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद महिला आरक्षण बिल को सबसे पहले पास कराएगी। यह बिल इसी लोकसभा में पास हो जाता लेकिन विपक्ष के असहयोग के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। गांधी ने इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार पर व्यापम घोटाले पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वयं इसमें मंत्रियों की संलिप्तता स्वीकार कर रही है लेकिन कार्यवाही करने से हिचक रही है।

अपनी राय दें