• 19 देशों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा निर्वाचन आयोग

    देश में जारी लोकसभा चुनावों की देख-रेख के साथ-साथ निर्वाचन आयोग दुनिया के 19 देशों के अधिकारियों को चुनाव प्रबंधन पर प्रशिक्षण भी दे रहा है।...

    नई दिल्ली !    देश में जारी लोकसभा चुनावों की देख-रेख के साथ-साथ निर्वाचन आयोग दुनिया के 19 देशों के अधिकारियों को चुनाव प्रबंधन पर प्रशिक्षण भी दे रहा है। सूत्रों ने बताया कि भूटान, श्रीलंका, मालदीव, कांगो, लेबनान, एल सल्वाडोर, मलेशिया, इथियोपिया, जॉर्जिया, घाना, किरगिजिस्तान, लिसोथो, फिलिस्तीन, सिएरा लीयोन, दक्षिण सुडान, सुडान, ताजिकिस्तान, तंजानिया और यमन के अधिकारी इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं। निर्वाचन आयोग इन अधिकारियों को सैद्धांतिक एवं प्रयोगिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यक्रम के तहत पिछले दो वर्ष में यह तीसरा ऐसा प्रशिक्षण कार्यक्रम है, क्योंकि दूसरे देशों से भारत पर इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की काफी मांग की जा रही थी। चुनाव प्रबंधन पर आयोजित यह तीसरा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम नौ अप्रैल को शुरू हुआ तथा 23 अप्रैल तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों ने अब तक चुनाव प्रबंधन से संबंधित अनेक पहलुओं के बारे में जाना, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करना भी शामिल है। 2014 का चुनाव आगंतुक कार्यक्रम भारत के निर्वाचन आयोग की पहल पर शुरू किया गया दक्षिण-दक्षिण सहयोग का हिस्सा है। यह कार्यक्रम हमारी लोकसभा के चुनावों में रूचि रखने वाले देशों के लिए है और यह जरूरतमंद देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की भागीदारी से चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस समय भाग ले रहे 30 चुनाव अधिकारियों को चुनावों की तैयारियां देखने के लिए आगरा और चुनावों का क्षेत्र स्तरीय निरीक्षण करने के लिए ग्वालियर ले जाया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 10 अप्रैल को हुए मतदान का अनुभव भी प्राप्त किया था। अब तक देश की 13.4 करोड़ आबादी ने किया मतदानदेश में जारी लोकसभा चुनाव के तहत अब तक हुए पांच चरणों के मतदान में देश की 13.4 करोड़ आबादी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आधिकारिक रूप से जारी आकड़ों से यह जानकारी मिली। देश में पहले नौ चरणों में मतदान होने थे, जो संशोधित होकर अब 10 चरणों में हो रहा है। सात अप्रैल को देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों से शुरू हुआ मतदान 12 मई को उत्तर भारत के तीन राज्यों में मतदान के साथ संपन्न होगा।यू ट्यूब पर चुनाव आयोग का मतदाता चैनलचुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में इस बार मतदाताों को जागरुक बनाने के लिए इंटरनेट का भी सहारा लिया है। उसने एक नया ईसी चैनल ही यूट्यूब पर खोला है। कोई भी मतदाता यू ट्यूब पर मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत का संदेश सुन सकता है जिसमें मतदाताों से वोट करने की अपील की गयी है। श्री संपत का यह भाषण 22 घंटे पहले अपलोड किया गया है और अब तक हजार से अधिक लोग इसे सुन चुके है।  इस वीडियोंक्लिप में जाने-माने खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी, सायना नेहवाल, मेरीकाम आदि ने मतदाताों से वोट करने की अपील की है। आयोग ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम तथा फिल्म अभिनेता आमिर खान को भी अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। उन्हें भी इस वीडियो पर देखा जा सकता है। आयोग की वेबसाइट पर भी इसका लिंक दिया गया  है।

अपनी राय दें