• मोदी एनकाउंटर CM : चिदंबरम

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के बीच वाकयुद्ध एक बार फिर से गरमा गया है।...

    रीकाउंटिंग मिनिस्टर कहे जाने से भड़के थे चिदंबरमरामनाथपुरम/चेन्नई !  भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के बीच वाकयुद्ध एक बार फिर से गरमा गया है। दोनों नेताओं ने वाकयुद्ध के इस नए दौर में एक दूसरे को अनोखे नाम दिए हैं। चिदम्बरम ने मोदी को मुठभेड़ मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी ने उन्हें पुनर्गणना मंत्री बताया है। चिदम्बरम इस बार शिवगंगा से चुनाव न लड़कर अपने बेटे कार्ती को यहां से चुनाव लड़ाने में व्यस्त हैं। शिवगंगा से सटे रामनाथपुरम में मोदी ने एक रैली में चिदम्बरम का नाम लिए बिना कहा कि तमिलनाडु में कांग्रेस के एक बड़े नेता पुनर्गणना मंत्री तो इतना डर गए हैं कि वह चुनाव मैदान से ही भाग गए। मोदी के इस हमले का जवाब देते हुए चिदम्बरम ने चेन्नई में उन्हें मुठभेड़ मंत्री करार दे दिया। संवाददाताओं द्वारा मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगने पर चिदम्बरम ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह एनकाउंटर मिनिस्टर हैं। चिदम्बरम का इशारा गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान हुई कथित फर्जी मुठभेड़ों की ओर था। इन मुठभेड़ों के फर्जी होने के आरोप में गुजरात के कई वरिष्ठ पुलिस वालों समेत अन्य बड़ी संख्या में जेल में हैं। उन्होंने कहा कि मोदी आदतन झूठे हैं। शिवगंगा में पिछले चुनाव में कोई पुर्नमतगणना नहीं हुई थी। वह यह बात जानते हैं, फिर भी झूठ बोलते हैं। 

अपनी राय दें