• सहारा ने रखा एक नया प्रस्ताव,सर्वोच्च न्यायालय करेगा विचार

    सहारा समूह ने कंपनी के प्रमुख सुब्रत राय की जमानत पर रिहाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एक नया प्रस्ताव रखा...

     कंपनी को जमा करने हैं 5000 करोड़ रुपए नकद राशि जमा न होने से सुब्रत राय को नहीं मिल रही जमानतनई दिल्ली !   सहारा समूह ने कंपनी के प्रमुख  सुब्रत राय की जमानत पर रिहाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एक नया प्रस्ताव रखा जिस पर अगले सोमवार को विचार  होगा। सहारा समूह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की खंडपीठ के समक्ष नया प्रस्ताव रखा। जिसके तहत राय के जमानत पर रिहा होने के तीन कार्य दिवस के भीतर 2500 करोड़ रुपए जमा कराने तथा शेष 2500 करोड़ रुपए एवं बैंक गारंटी के 5000 करोड़ 60 दिनों के भीतर अदा करने का वादा किया गया है। न्यायालय ने सहारा प्रमुख की जमानत पर रिहाई के लिए जो शर्त रखी है, उसके तहत कंपनी को 5000 करोड़ रुपए नकद तथा शेष 5000 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा करानी है। 

अपनी राय दें