• सीमांध्र चुनाव से पहले तेदेपा,भाजपा गठबंधन टूटा

    तेलुगू देशम पार्टी.तेदेपा. ने आज सीमांध्र क्षेत्र में 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए सात मई को होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के साथ चुनावी गठबंधन में शामिल नहीं रहने की घोषणा की।...

    हैदराबाद !  तेलुगू देशम पार्टी.तेदेपा. ने आज सीमांध्र क्षेत्र में 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए सात मई को होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के साथ चुनावी गठबंधन में शामिल नहीं रहने की घोषणा की।     विजयनगरम जिले के गजपतिनगरम की चुनावी रैली में भाजपा को एक बडा झटका देते हुए तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडु ने कहा कि भाजपा ने सीमांध्र क्षेत्र में विधानसभा और लोकसभा सीटों पर कमजोर प्रत्याशियों को खडा किया है. जिसका फायदा विरोधी दलों कांग्रेस और वाई.एस.आर.कांग्रेस पार्टी को होगा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन.राजग. को लाभ पहुंचाने के लिए लोकसभा की अधिक सीटें जीतना तेदेपा का मुख्य उद्देश्य है. जिसके मद्देनजर पार्टी ने चुनावी गठबंधन से बाहर रहने का फैसला किया है।     तेदेपा प्रमुख के निर्णय पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा और पार्टी हाई कमान कल इसकी समीक्षा करने के साथ ही इस गठबंधन को बनाये रखने के लिए तेदेपा प्रमुख से बातचीत शुरू करेगा। श्री नायडु ने इस फैसले के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इशारा करते हुए कहा कि सीमांध्र क्षेत्र में अपने सदस्यों के लिए संघ द्वारा टिकट मांगने की वजह से तेदेपा ने चुनावी गठबंधन से बाहर निकलने का निर्णय किया है।

अपनी राय दें