• ओडिशा में 70 प्रतिशत मतदान

    ओडिशा में लोकसभा की 11 और विधानसभा की 77 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में करीब 70 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।...

    भुवनेश्वर !     ओडिशा में लोकसभा की 11 और विधानसभा की 77 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में करीब 70 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में यह मतदान का अंतिम चरण था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोना शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि अभी फोन से मिली सूचनाओं के आधार पर प्रतिशत का आकलन दिया जा रहा है और सटीक आंकड़ा बाद में दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कटक के निलाई इलाके के मतदान केंद्र में एक इंजीनियर ने अवैध रूप से घुसने के बाद ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया। इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है।इसी प्रकार मयूरभंज जिले के करांजिया गांव में स्थानीय मुद्दों पर मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों ने समझाने गए एक अधिकारी को बंधक बना लिया। इस मतदान केंद्र पर एक भी मत नहीं डाला गया।लोकसभा की 11 सीटों के 98 उम्मीदवारों और विधानसभा की 77 सीटों के 747 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद का प्रत्याशी चुनने के लिए 1.5 करोड़ वैध मतदाता थे। इस चरण के मुख्य उम्मीदवारों में कांग्रेस के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना, सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के बिजयंत जे पांडा, दो स्थानीय समाचार पत्र के संपादक बीजद के तथागत सतपती और भर्तृहरि महताब हैं। सभी मौजूदा लोकसभा के सदस्य हैं।विधानसभा के मौजूदा सदस्य जो दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं उनमें दामोदर राउत, देवी प्रसाद मिश्रा, माहेश्वर मोहंती, प्रताप केशरी देब, बद्री नारायण पात्रा, बिजोयश्री राउत्रे, रजनीकांत सिंह और अरुण साहू मुख्य हैं।10 अप्रैल को 10 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान कराया गया था। पहले चरण में जिन मतदान केंद्रों पर मतदान बाधित रहा वहां दोबारा मतदान भी कराया गया।

अपनी राय दें