• महाराष्ट्र में 61.80 फीसदी मतदाताओं ने डाले मत

    महाराष्ट्र की 19 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को दूसरे चरण के तहत हुए मतदान में 61.80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ...

    मुंबई !   महाराष्ट्र की 19 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को दूसरे चरण के तहत हुए मतदान में 61.80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शाम 3.0 बजे तक मतदान काफी धीमा था तथा सिर्फ 40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत डाले थे, लेकिन शाम में मतदान में तेजी देखी गई जो शाम 6.0 बजे तक बढ़कर 61.80 फीसदी पर पहुंच गया।महाराष्ट्र की विभिन्न लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत पर नजर डालें तो हिंगोली में 63, नांदेड में 63, परभनी में 62, मवाल में 63.10, पुणे में 58.75, बारमती में 58.20, शिरूर में 59.50, अहमदनगर में 60, शिरडी में 61, बीड में 64, उस्मानाबाद में 65, लातूर में 62, सोलापुर में 57, माधा में 62, सांगली में 62, सतारा में 57, रत्नागिरि सिंधुदुर्ग में 60, कोल्हापुर में 68, और हाथकनांगले में 69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।इससे पहले राज्य के विदर्भ इलाके की 10 लोकसभा सीट पर 10 अप्रैल को हुए मतदान में 62.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।गुरुवार को करीब 3.25 करोड़ मतदाताओं में 61.80 फीसदी मतदाताओं ने 358 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद कर दी। इन उम्मीदवारों में 201 निर्दलीय और 24 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में गुरुवार को दूसरे चरण में हुए मतदान में हाथकनांगले में सर्वाधिक 69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि सतारा और सोलापुर पश्चिम सीटों पर सबसे कम 57 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।देश भर में छठे चरण के तहत हुए मतदान में महाराष्ट्र में मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में सुशील कुमार शिंदे, गोपीनाथ मुंडे, अशोक चव्हाण, सुप्रिया पवार-सुले, उदयाराजे भोंसेल शामिल रहे।राज्य में आखिरी चरण में 19 सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

अपनी राय दें