• मणिपुर की एकमात्र सीट पर 74 फीसदी मतदान

    मणिपुर की दो लोकसभा सीटों में से दूसरी सीट आंतरिक मणिपुर पर गुरुवार को संपन्न हुए मतदान में 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ...

    इंफाल !   मणिपुर की दो लोकसभा सीटों में से दूसरी सीट आंतरिक मणिपुर पर गुरुवार को संपन्न हुए मतदान में 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "आंतरिक मणिपुर सीट पर शांतिपूर्ण तरीके मतदान संपन्न हुआ तथा अब तक किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है।"गुरुवार को हुए मतदान में इम्फाल से 125 किलोमीटर दूर बिशेनपुर जिले के एक मतदान केंद्र पर लगभग 350 मतदाताओं ने सरकारी महकमे पर इलाके में विकास कार्य न किए जाने का आरोप लगाते हुए काफी देर तक मतदान नहीं किया।एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "बाद में अधिकारियों द्वारा मनाए जाने पर नाराज मतदाताओं ने मत डाले।"राज्य में नौ अप्रैल को बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 9,11,000 मतदाताओं में से लगभग 78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।राज्य में दूसरे चरण के मतदान में 4,48,000 महिला मतदाताओं सहित लगभग 8,74,000 मतदाताओं में से 74 फीसदी मतदाताओं ने 1,406 मतदान केंद्रों पर मतदान किया। इस चरण में एक महिला उम्मीदवार सहित आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।एक निर्वाचन अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, "राज्य के चारों पर्वतीय जिलों, पूर्वी इंफाल, पश्चिमी इंफाल, बिशेनपुर और थौबल में से कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई।"पुलिस ने बताया कि एक उग्रवादी संगठन ने लोगों से मतदान का बहिष्कार करने की अपील की, लेकिन लोगों ने अपील को ठुकरा दिया। अधिकारी ने बताया, "मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।"कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग मशीन खराब जाने के कारण मतदान में थोड़ी देरी हुई, लेकिन इंजीनियरों ने जल्द ही उन्हें ठीक कर दिया या बदल दिया, जिससे मतदान पुन: सामान्य तरीके से शुरू हुआ।उन्होंने बताया, "मतदान वाले जिलों में 12,000 से ज्यादा केंद्रीय अर्धसनिक बलों के जवान और राज्य सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।"मुख्या मुकाबला वर्तमान सांसद और कांग्रेस नेता थोकचोप मेइन्या सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के मोइरंगथेम नर सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आर. के. रंजन सिंह के बीच है।तीसरी बार चुनाव लड़ रहे मेइन्या सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाकपा के नर सिंह को हराया था।तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व पुलिस अधिकारी सारंगथिम मानोबि को मैदान में उतारा है।सुरक्षा कारणों के चलते मणिपुर में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही कराए गए।

अपनी राय दें