• लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जमकर डाले गये वोट

    लोकसभा चुनाव के महत्वपूर्ण पांचवें चरण में भी मतदाताों ने जमकर वोट डाले और मतदान प्रतिशत 54 से लेकर 80 प्रतिशत तक रहा। ...

    नयी दिल्ली !  लोकसभा चुनाव के महत्वपूर्ण पांचवें चरण में भी मतदाताों ने जमकर वोट डाले और मतदान प्रतिशत 54 से लेकर 80 प्रतिशत तक रहा।     चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि पांचवें चरण में 12 राज्यों की 121 सीटों के लिए आज छिटपुट घटनाों को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा तथा मणिपुर और पश्चिम बंगाल 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।       मतदान प्रतिशत अभी और बढ सकता है। शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल और मणिपुर में 80 प्रतिशत से अधिक हुआ। झारखंड में 66. मध्यप्रदेश में 54. छत्तीसगढ में 62. महाराष्ट्र में 58. उत्तर प्रदेश में 63. र्कनाटक में 58. ओडिशा में 70 प्रतिशत. राजस्थान में 63.23. बिहार में 54.4 . ओडिशा में 70 तथा जम्मू.कश्मीर में 69 प्रतिशत मतदान हुआ।       आज जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ . उनमें बिहार की सात .छत्तीसगढ की तीन .जम्मू.कश्मीर की एक .झारखंड की छह. र्कनाटक की 28 मध्यप्रदेश की 10 महाराष्ट्र की 19 मणिपुर की एक ओडिशा की 11 राजस्थान की 20 उत्तर प्रदेश की 11 और पश्चिम बंगाल की चार सीटें शामिल हैं। ओडिशा में ही विधानसभा सीटों के लिए भी आज मतदान हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा. पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह. केंन्द्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे. गुलाम नबी आजाद. शत्रुघ्न सिन्हा. मेनका गांधी. ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड तथा सबसे धनी प्रत्याशी नंदन निलेकणि जैसे दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद होंगया।     इन 121 सीटों पर कुल 1761 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल से बूथ लूटने. फर्जी मतदान की शिकायतें मिली हैं जबकि बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पर ईवीएम तोडने का आरोप लगाया है। मीसा भारती पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार हैं।

अपनी राय दें