• लोकपाल चयन प्रक्रिया पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

    उच्चतम न्यायालय में दायर एक याचिका में लोकपाल के अध्यक्ष एवं इसके सदस्यों की चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है। ...

    नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में दायर एक याचिका में लोकपाल के अध्यक्ष एवं इसके सदस्यों की चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है।     गैर..सरकारी संगठन कॉमन कॉज ने लोकपाल के अध्यक्ष एवं इसके सदस्यों की चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने का यह कहते हुए आग्रह किया कि शीर्ष अदालत लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर पहले से ही विचार कर रही है। याचिकार्कता ने कहा है ..लोकपाल के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद सरकार ने इस प्रक्रिया को आगे बढाने का फैसला किया है. जो न.न केवल अनुचित है बल्कि गैर.कानूनी भी है।.. मामले की सुनवाई आगामी पांच मई को होगी।     कॉमन कॉज की यह याचिका पिछली सुनवाई के दौरान न्यायालय की उस मौखिक टिप्पणी के आलोक में दायर की गई है. जिसमें शीर्ष अदालत ने गैर.सरकारी संगठन को कहा था कि यदि उसे इस मामले में किसी तरह का नया घटनाक्रम सामने आता है तो वह उसे .न्यायालय को. अवगत कराए।..

अपनी राय दें