• सहारा समूह को सर्वोच्च न्यायालय से मामूली राहत

    निवेशकों की भारी भरकम रकम अदा नहीं कर पाने से विवादों में फंसे सहारा गु्रप को सर्वोच्च न्यायालय ने मामूली राहत देते हुए...

    खुल सकते हैं सील खातेनई दिल्ली !    निवेशकों की भारी भरकम रकम अदा नहीं कर पाने से विवादों में फंसे सहारा गु्रप को  सर्वोच्च न्यायालय ने मामूली राहत देते हुए कहा कि यदि उसके सील किए गए खातों की वजह से दस हजार करोड़ रुपए की अदायगी करने में कठिनाई आ रही है तो वह इन्हें खोला जा सकता है। सहारा के वकीलों राम जेठमलानी और सीए सुदंरम ने मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय के समक्ष कहा कि समूह के सभी खाते सील हैं और दस हजार करोड़ रुपए का भुगतान करने में दिक्कतें आ रही हैं। इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि यदि सहारा के समक्ष खाते सील होने की वजह से उसके आदेश के अनुसार राशि का भुगतान करने में परेशानी आ रही है तो वह इसमें राहत दे सकता है। निवेशकों की धनराशि नहीं लौटाने के कारण सहारा प्रमुख सुब्रत राय और दो निदेशक चार मार्च से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सहारा के वकीलों ने न्यायालय के समक्ष अपनी दलील में कहा कि राय को जेल भेजने में कानून के तहत सभी प्रक्रियाों को नजरदांज किया गया। उन्होंने दावा किया कि राय को बिना किसी नोटिस या सुनवाई के जेल में बंद रखा गया है।  

अपनी राय दें