• प्रकृति का अजब-गजब खेल,सुअर ने दिया हाथी को जन्म!

    प्रकृति का खेल भी कभी-कभी अजब-गजब का हो जाता है जिसे लोग आस्था से जोड़कर देखने लगते है. ...

    सीधी. !   प्रकृति का खेल भी कभी-कभी अजब-गजब का हो जाता है जिसे लोग आस्था से जोड़कर देखने लगते है. भले ही वह प्राकृतिक कमी के कारण हुआ हो पर जो स्थितियां देखने को मिलती है उसे तो सभी मानने को बाध्य हो जाते है. ऐसा ही वाकया शहर से लगे नौढिय़ा गांव में मंगलवार को देखने को मिला जहां एक सुअर ने हाथी के आकार का बच्चा जन्म दे दिया जिसे सभी ने भगवान गणेश का अवतार मान कर पूजा अर्चना करने लगे.यह अलग बात है कि भगवान धरती में आये जरूर पर ज्यादा देर तक लोगों को देख नही सके. कुछ ही क्षणों बाद वे परलोक सिधार गये. लेकिन भक्तो का तांता लगते देर नही लगी मंगलवार की शाम से शुरू हुई पूजा अर्चना बुधवार की दोपहर तक होती रही. अन्त में स्थानीय लोगों की मदद से भगवान गणेश को जल प्रवाहित कर दिया गया.मिली जानकारी के अुनसार सूरज बंसल पिता सुखई बंसल के घर एकलौती सुअर थी जिसने मंगलवार की शाम 7 बच्चों को जना. उसमें 6 तो सुअर प्रजाति के दिखाई दिये जो जन्म काल से ही अपनी चहल कदमी करनी शुरू कर दी लेकिन एक बच्चा जो हाथी के आकार को लिये हुये थे वह काफी देर तक अपने कक्ष में पड़ा रहा उसकी मां भी नवजात के पास ही बैठी रही जिसे लेकर सुअर पालक को संदेह हुआ तो वह जांच पड़ताल किया तो भगवान गणेश का अवतार पाकर अपने आप को धन्य मान लिया.आनन-फानन में सुअर गृह से बाहर निकालकर अपने घर लाया जहां पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो वे भी सूरज के घर पहुंचकर भगवान गणेश की एक झलक पाने के लिये कतार बद्ध हो गये. मंगलवार की  पूरी रात व बुधवार की सुबह तक भगवान के रूप में विराजमान हांथी के आकार के बच्चे की पूजा अर्चना होती रही. इसके पूर्व भी पशुओं व इंशान में कुरूपित बच्चो का जन्म हो चुका जिसे भगवान मानकर पूजा अर्चना की जाती रही है. दोपहर में स्थानीय लोगों की सलाह पर उसे पवित्र सोन नदी में प्रवाहित कर दिया गया.

अपनी राय दें