• सुप्रीम कोर्ट से श्रीनिवासन को झटका, नहीं होगी BCCI में वापसी

    सुप्रीम कोर्ट ने एन श्रीनिवासन को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने जब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाले जस्टिस मुद्गल की सीलबंद रिपोर्ट में 13 लोगों के नामों में श्रीनिवासन का नाम भी है. ...

     नई दिल्ली !   सुप्रीम कोर्ट ने एनCको बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने जब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाले जस्टिस मुद्गल की सीलबंद रिपोर्ट में 13 लोगों के नामों में श्रीनिवासन का नाम भी है. कोर्ट ने कहा कि वह बीसीसीआई में कोई जिम्मेदारी नहीं निभा सकते.दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज श्रीनिवासन को बोर्ड के अध्यक्ष पद से दूर नहीं रखने की अपील पर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने कहा कि मैचों के दौरान सुंदररमन आईपीएल के सीओओ बने रहेंगे, लेकिन इसके लिए उसकी कुछ शर्तें भी हैं.कोर्ट ने कहा कि वह बीसीसीआई की स्वायत्ता बनाए रखना चाहता है, लेकिन श्रीनिवासन के खिलाफ आरोपों की जानकारी के बाद हम चुप नहीं रह सकते. अब मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी.

अपनी राय दें