• कोलकाता ने धमाकेदार जीत के साथ की शुरुआत

    आईपीएल के सातवें संस्करण के पहले ही मैच में जैकस कैलिस (72) और मनीष पांडे (64) के शानदार अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस पर 41 रनों की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की। ...

    अबुधाबी !   आईपीएल के सातवें संस्करण के  पहले ही मैच में जैक्स कैलिस (72) और मनीष पांडे (64)  के शानदार अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने  मुंबई इंडियंस पर 41 रनों की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 122 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से अंबति रायडु ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली, जबकि कोलकाता की ओर से फिरकी गेंदबाज सुनिल नरेन ने चार ओवरों में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग ली। कोलकाता की शुरुआत खराब रही। जहीर खान ने मैच का पहला ओवर डाला जिसमें केवल एक रन बना वह भी वाइड के जरिए। दूसरे ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर जाक कालिस ने दो रन लेकर खाता खोला। मगर गंभीर खाता खोले बिना ही इस ओवर की चौथी गेंद पर एक खूबसूरत यॉर्कर का शिकार हो गए।नए बैट्समैन मनीष पांडे ने मलिंगा के स्थान पर चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए कोरी एंडरसन के पहले ओवर में ही एक चौका और एक छक्का जड़ दिया। एंडरसन के पहले ओवर में 10 रन बने। इस बीच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा को गेंद सौंप दी। उनके पहले ओवर में 3 ही रन बने। शुरुआती 6 ओवर में केकेआर टीम एक विकेट खोकर 31 रन ही बना सकी। छह ओवर के दौरान केवल एक चौका और एक छक्का लगा जबकि चार गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। फील्डिंग की पाबंदियां हटते ही रोहित ने हरभजन को गेंद थमाई जिनके पहले ओवर की अंतिम गेंद पर मनीष ने लेग साइड पर चौका मारा। दूसरी ओर कालिस धीमे धीमे लय में आ रहे थे। नौवें ओवर में उन्होंने हरभजन की गेंद पर स्वीप शॉट से चौका मारा जो उनकी पारी का पहला चौका था। इस चौके से स्कोर 50 रन के पार जा पहुंचा। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर मनीष के बल्ले से निकले एक रन के जरिए कालिस और मनीष के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी 44 गेंद में पूरी हुई। कालिस और मनीष की साझेदारी लंबी जरूर होती जा रही थी लेकिन रन अपेक्षित तेजी से नहीं बन रहे थे। 14वें ओवर में पोलार्ड की गेंद पर एक रन लेकर 42 गेंद पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की। इसी ओवर में कालिस का कैच लेग साइड में छूटा। कालिस तब 34 रन पर थे। कालिस ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए अगले ओवर में प्रज्ञान ओझा की गेंद पर एक चौका और 2 छक्के जड़ दिए। दूसरे छक्के से कालिस की हाफ सेंचुरी 37 गेंद में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से पूरी की। पोलार्ड द्वारा डाले गए 16वें ओवर में भी कालिस ने दो चौके जड़ दिए, जबकि मनीष ने एक चौका मारा। कालिस और मनीष के बीच खतरनाक हो रही साझेदारी को मलिंगा ने अपने तीसरे और मैच के 17वें ओवर में तोड़ा।

अपनी राय दें