• रिलायंस ने सुप्रीमकोर्ट से कहा : सरकार से कोई सांठगांठ नहीं की

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड .आरआईएल. ने कृष्णा गोदावरी .केजी. बेसिन में तेल एवं गैस कुआं हासिल करने में सरकार की ओर से किसी तरह के सहयोग और सांठगांठ के आरोपों से आज इन्कार किया। ...

    नयी दिल्ली !  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड .आरआईएल. ने कृष्णा गोदावरी .केजी. बेसिन में तेल एवं गैस कुआं हासिल करने में सरकार की ओर से किसी तरह के सहयोग और सांठगांठ के आरोपों से आज इन्कार किया।       आरआईएल ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि केजी बेसिन से तेल एवं प्राकृतिक गैस निकालने के लिए ठेका हासिल करने में उसने सरकार से किसी तरह का नाजायज फायदा नहीं उठाया।     कंपनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने न्यायमूर्ति बी एस चौहान की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष दलील दी कि सरकार से नाजायज लाभ की बात तो दूर है. खुद कुछ मुद्दों पर सरकार से उसका विवाद जारी है।       उन्होंने कहा कि सरकार ने तो कंपनी को ठेके संबंधी कुछ अधिकार दिये ही नहीं. फिर उससे सांठगांठ के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि याचिकार्कता गुरुदास दासगुप्ता और कॉमन कॉज के वकील प्रशांत भूषण यह चाहते हैं कि केजी बेसिन डी.6 ओएनजीसी को मिल जाए. लेकिन बगल वाले कुएं से ओएनजीसी ने अब तक एक घन फुट गैस भी नहीं निकाली हैं।       मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह के लिए मुल्तवी कर दी गई।

अपनी राय दें