• महिला सांसद को सुरक्षा जवान ने गोली मारी

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुयी दो हिंसक घटनाों में सुरक्षा बल के जवान ने अफगानी महिला सांसद को गोली मार दी ...

    काबुल !  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुयी दो हिंसक घटनाों में सुरक्षा बल के जवान ने अफगानी महिला सांसद को गोली मार दी और कुछ अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लोक निर्माण उपमंत्री का अपहरण कर लिया है।     अफगानिस्तान के गृहमंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सुरक्षा बल के जवान ने कल महिला सांसद मरियम कूफी के साथ हुई बहस के बाद उनपर गोली चला दी। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और जवान को गिरफतार कर उसके खिलाफ जांच की जा रही है। इसी दिन घटित एक अन्य घटना में कुछ अज्ञात अपराधियों ने उपमंत्री अहमद शाह वहीद को अपहरण कर लिया। हालांकि किसी संगठन ने श्री वहीद के अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।     एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान में इन दिनों अफगानियों और विदेशियों के अपहरण की घटना तेजी से बढी है और उन्हें रिहा करने के एवज में धन की मांग की जाती है। अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के एक सप्ताह बाद यह घटना हुई है।

अपनी राय दें