• गुजरात का विकास अकेले मोदी की देन नहीं : राहुल

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात के विकास का श्रेय मोदी अकेले लेते हैं...

    लखनऊ !   कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात के विकास का श्रेय मोदी अकेले लेते हैं जबकि विकास में वहां की जनता का बड़ा योगदान है। उन्नाव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात का विकास अकेले मोदी की देन नहीं है। इसमें वहां की जनता की बड़ी भूमिका है, लेकिन मोदी अकेले गुजरात के श्रेय लेते हैं।भाजपा के वरिष्ठ नेताओं-अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी को सौम्य नेता बताते हुए राहुल ने कहा कि मोदी क्रोधी किस्म के इंसान हैं वह बिखराव और फूट की बात करते हैं जबकि कांग्रेस एकता और लोगों को जोड़ने की बात करते हैं।राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को अधिकार देने की बात करती है जबकि भाजपा एक व्यक्ति को अधिकार देने की बात कर रही है।कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मुंबई में भाजपा की सहयोगी पार्टी- शिव सेना उत्तर प्रदेश के लोगों को वहां से भगाती है उनकी पिटाई करती है।

अपनी राय दें