• कांग्रेस को अलविदा कहने का वक्त : मोदी

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत में भ्रष्टाचार के लिए सालों का कांग्रेस शासन जिम्मेदार है और अब इस पार्टी को अलविदा कहने देने का वक्त आ गया है। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली के दौरान सवालिया लहजे में कहा, "जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, उन्होंने कहा था कि दिल्ली से भेजे गए एक रुपये में से आम आदमी तक 15 पैसा ही पहुंचता है। यह तब कहा गया था जब कांग्रेस पंचायत से लेकर संसद तक शासन करती थी। तब इस भ्रष्टाचार के लिए कौन जिम्मेदार था?"...

    रतलाम (मध्य प्रदेश) | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत में भ्रष्टाचार के लिए सालों का कांग्रेस शासन जिम्मेदार है और अब इस पार्टी को अलविदा कहने देने का वक्त आ गया है। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली के दौरान सवालिया लहजे में कहा, "जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, उन्होंने कहा था कि दिल्ली से भेजे गए एक रुपये में से आम आदमी तक 15 पैसा ही पहुंचता है। यह तब कहा गया था जब कांग्रेस पंचायत से लेकर संसद तक शासन करती थी। तब इस भ्रष्टाचार के लिए कौन जिम्मेदार था?"कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कैंसर का आरोप लगाते हुए मोदी ने मतदाताओं से देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को अलविदा कहने की अपील की। उन्होंने कहा, "आपने विधानसभा चुनाव में पार्टी को हराया है। अब समय है कि केंद्र में इसे अलविदा कहा जाय।"


अपनी राय दें