• उप्र : 11 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान

    लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 11 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस चरण में 150 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में 9 जिलों की 11 सीटों- बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बदायूं, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, आंवला और नगीना में मतदान होना है। इन सीटों पर मंगलवार शाम को प्रचार का शोर थम गया।...

    लखनऊ | लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 11 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस चरण में 150 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में 9 जिलों की 11 सीटों- बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बदायूं, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, आंवला और नगीना में मतदान होना है। इन सीटों पर मंगलवार शाम को प्रचार का शोर थम गया।प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रामपुर और शाहजहांपुर में चुनावी रैली की। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रधामंत्री मनमोहन सिंह तथा बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की तरफ से पार्टी प्रमुख मायावती ने इन सीटों पर रैली को संबोधित किया है।दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता धर्मेद्र यादव, कांग्रेस नेता बेगम नूर बानो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता मेनका गांधी और संतोष गंगवार की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में प्रदेश में 1़ 81 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 98़ 85 लाख पुरुष, 82़ 09 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 18,910 केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 150 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार मुरादाबाद सीट पर तो सबसे कम 11 उम्मीदवार लखीमपुर खीरी सीट पर हैं। शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष मतदान के लिए अर्धसैनिक बल की 120 कंपनियां तैनाती की गई हैं।  वर्तमान में इन 11 सीटों में से चार सीटें सपा के पास, तीन कांग्रेस, दो भाजपा, एक बसपा और एक राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास है।


अपनी राय दें