• सभा को किए बिना ही लौट गई सुषमा

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज को आज यहां सभा को संबोधित किये बिना ही वापस लौट जाना पडा। ...

    शिवपुरी !   भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज को आज यहां सभा को संबोधित किये बिना ही वापस लौट जाना पडा।  श्रीमती स्वराज यहां गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया के समर्थन में सभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से आई थीं लेकिन हवाई पट्टी पर पहुंची तो वहां न तो प्रत्याशी दिखाई दिया और ना ही अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता दिखे।  बाद में पार्टी के जिला महामंत्री ओमी गुरु कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और विलंब के लिए खेद व्यक्त किया लेकिन श्रीमती स्वराज क्षुब्ध होकर वापस हेलीकॉप्टर में बैठ गई और चली गई।  भाजपा के स्थानीय नेताओं ने बताया कि वे सभा स्थल पर व्यवस्थाऐं देख रहे थे और श्रीमती स्वराज की अगवानी के लिए हवाई पट्टी तक पहुंचने में उन्हें विलंब हो गया।  जबकि सूत्रों के अनुसार सुषमा स्वराज के गुस्से की बजाए दूसरी बताई गई है। गुना से भाजपा उम्मीदवार जयभान सिंह पवैया के समर्थन में पहुंचे सुषमा को जब सभा स्थल पर उम्मीदवार के न पहुंचने की खबर मिली तो इस बात से वह भड़क उठी थी और वापस चली गई। जिस समय सुषमा स्वराज की जनसभा थी, उसी समय भाजपा उम्मीदवार जयभान सिंह पवैया अशोक नगर में जनसम्पर्क कर रहे थे। ऐसे में उम्मीदवार के बिना सुषमा ने चुनावी रैली को सम्बोधित न करना उचित समझा।

अपनी राय दें