• चुनाव का पांचवा चरण: 121 सीटों के लिए चुनाव प्रचार समाप्त

    लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 12 राज्यों की 121 लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया. इसके साथ ही नौ चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के आधे से अधिक चरण पूरे हो जाएंगे....

     नई दिल्ली  !   लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 12 राज्यों की 121 लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया. इसके साथ ही नौ चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के आधे से अधिक चरण पूरे हो जाएंगे.सभी बड़े दलों के नेताओं ने कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडि़शा और बिहार समेत अन्य राज्यों में जाकर राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों को उठाकर मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में लुभाने की कोशिश की.गुरूवार को कर्नाटक की 28, राजस्थान की 20, महाराष्ट्र की 19, उत्तर प्रदेश और ओडि़शा की 11-11, मध्य प्रदेश की 10, बिहार की 7, झारखंड की 6, पश्चिम बंगाल की 4, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू कश्मीर और मणिपुर की एक-एक सीट के लिए मतदान होगा. पांचवें चरण में कुल 1769 उम्मीदवार मैदान में हैं.कर्नाटक में दोनों बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के साथ-साथ राज्य के कद्दावर नेताओं ने सघन प्रचार किया. जिन जाने माने चेहरों की किस्मत का फैसला होगा उसमें नंदन नीलेकणि (कांग्रेस), पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (जद-एस) और केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली (कांग्रेस) शामिल हैं.पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद भाजपा अपनी किस्मत के सितारे बुलंद होने की उम्मीद कर रही है. भाजपा के प्रचार को नरेंद्र मोदी ने सबसे अधिक बल दिया है.मोदी ने राज्य में विगत चार महीने में 13 रैलियों को संबोधित किया जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज नदारद दिखे. पार्टी की राज्य इकाई ने इसका कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया. उसने सिर्फ इतना कहा कि उनका कार्यक्रम पहले से कहीं और है.

अपनी राय दें