• प्रियंका पर सुब्रमण्यम स्वामी के आपत्तिजनक बयानों से खफा कांग्रेस

    कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी के आपत्तिजनक बयानों पर आज तीखी प्रतिक्रिया जताई और भाजपा के वरिष्ठ नेता को बीमार मानसिकता वाला व्यक्ति बताते हुए उन पर सभी सीमाएं लांघने का आरोप लगाया....

     नई दिल्ली.!   कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी के आपत्तिजनक बयानों पर आज तीखी प्रतिक्रिया जताई और भाजपा के वरिष्ठ नेता को बीमार मानसिकता वाला व्यक्ति बताते हुए उन पर सभी सीमाएं लांघने का आरोप लगाया.कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, सुब्रमण्यम स्वामी के बयान ने सभी सीमाएं लांघ दी. हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं. हम अपनी बहनों और पुत्रियों के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते. महिलाओं के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल अस्वीकार्य है. यह बीमार मानसिकता का प्रतीक है.उन्होंने यह बात स्वामी द्वारा प्रियंका गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया जता रहे थे. इससे पहले दिन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित स्वामी के आवास के बाहर हिंसक प्रदर्शन किया और प्रियंका गांधी और पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियों के लिए बिना शर्त माफी की मांग की. कुछ प्रदर्शनकारियों ने बेरीकेड तोड़कर स्वामी के आवास की ओर बढऩे का प्रयास किया और जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उनकी उनसे झड़प हुई.

अपनी राय दें