• मनमोहन पर हमला करने का खेद, कुशासन का आरोप सोनिया और राहुल पर

    भारतीय जनता पार्टी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां एक चुनावी रैली में कहा कि उन्हें मनमोहन सिंह पर हमला करने का खेद है,...

     हजारीबाग !   भारतीय जनता पार्टी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां एक चुनावी रैली में कहा कि उन्हें मनमोहन सिंह पर हमला करने का खेद है, क्योंकि कुशासन का आरोप सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगाया जाना चाहिए. मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी-कभी बेटी और दामाद जिम्मेदार थे, और सबकुछ मां के नेतृत्व में हुआ.उन्होंने कहा कि मैंने कभी-कभी मनमोहन सिंह के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, लेकिन हाल ही में कुछ पुस्तकों के प्रकाशन के बाद मैंने महसूस किया कि मुझे मनमोहन सिंह को निशाना नहीं बनाना चाहिए था क्योंकि जो किया धरा था वो तो मां और बेटे का किया धरा था. मोदी हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार व यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा के प्रचार के लिए यहां रैली कर रहे थे.टॉफी और गुब्बारे के लिए राहुल का मजाक बनायामोदी ने राहुल के उस आरोप को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात सरकार कॉरपोरेट घरानों को जमीन उस दर पर बेच रही है जिस दर पर कोई एक रुपये की टॉफी खरीद सकता है. राहुल ने गुजरात के विकास मॉडल की तुलना बढ़ते गुब्बारे से की थी. मोदी ने कहा कि क्या देश उस व्यक्ति को चुनना चाहेगा जो गुब्बारे के साथ खेलना चाहता है और टॉफी के लिए लालायित रहता है?गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगा कि यह चुनाव गंभीर मुद्दों पर लड़ा जाएगा. एक तरफ एल के आडवाणी, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता हैं और दूसरी तरफ एक खिलाड़ी है जो बच्चों की तरह व्यवहार कर रहा है. 10 दिन से गुब्बारा उनकी जुबान पर है. अब वह टॉफी की बात कर रहे हैं.

अपनी राय दें