• विकास के लिए बिजली जरूरी : मनमोहन सिंह

    देश के आर्थिक विकास में बिजली की उपलब्धता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि तेज आर्थिक विकास के लिए बिजली की उपलब्धता जरूरी है। ...

     प्रधानमंत्री ने किया 980 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट राष्ट्र को समर्पितबिलासपुर !   देश के आर्थिक विकास में बिजली की उपलब्धता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि तेज आर्थिक विकास के लिए बिजली की उपलब्धता जरूरी है। चाहे खेती किसानी हो या उद्योग और व्यवसाय, बिना बिजली किसी भी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम द्वारा लगभग तेरह हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो हजार 980 मेगावाट क्षमता का सुपर थर्मल पावर प्लांट देश को समर्पित किया।इस विशाल विद्युत संयंत्र से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, जम्मू एवं कश्मीर के साथ-साथ दमन-दीव और दादरा नगर हवेली को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीपत और लारा की बिजली परियोजनाओं से बिलासपुर और रायगढ़ जिले में रोजगार के नए-नए अवसर पैदा होंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ के रायपाल शेखर दत्त, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय विद्युत मंत्री योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि राय मंत्री चरणदास महंत और प्रदेश सरकार के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने परियोजना के लिए लगभग चार हजार 300 एकड़ जमीन सरकार को देने वाले किसानों को धन्यवाद दिया। परियोजना को युध्दस्तर पर पूर्ण करने में भूमिका निभाने वाले इंजीनियरों, अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों की भी उन्होंने सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राय है, जिसे अब बिजली कटौती की जरूरत नहीं रही। उन्होंने कहा कि राय निर्माण के तेरह वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। छत्तीसगढ़ अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीपत में परियोजना का लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कार्यम स्थल से ही रिमोट प्रणाली के जरिए रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की लारा में चार हजार करोड़ रुपये की लागत वाले सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के 1600 मेगावाट के प्रथम चरण का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से मालामल राय है। इस राय में विकास की अपार संभावनाएं हैं। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ अपने विकास की इन क्षमताओं का पूरा उपयोग करेगा।

अपनी राय दें