• सेंट गोबेन के भिवाड़ी संयत्र में उत्पादन अगले वर्ष से

    फॉरच्यून की 500 कम्पनियों में शुमार फ्रांस की सेंट गोबेन के भिवाड़ी स्थित संयंत्र में अगले वर्ष से उत्पादन शुरूहो जाएगा। कम्पनी ने यहां लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्लास संयंत्र स्थापित किया है। यहां आयोजित कारोबारी सम्मेल्लन, सेरा ग्लास 2012 में एक तकनीकी सत्र में शिरकत करने आए सेंट गोबेन के निदेशक एस.एन. आइजनहॉवर ने कहा कि सेंट गोबेन समय के साथ ग्लास की गुणवत्ता पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कम्पनी की भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक एस्टेट स्थित ईकाई में अगले साल से उत्पादन शुरू करने की तैयारी है। ...

    जयपुर | फॉरच्यून की 500 कम्पनियों में शुमार फ्रांस की सेंट गोबेन के भिवाड़ी स्थित संयंत्र में अगले वर्ष से उत्पादन शुरूहो जाएगा। कम्पनी ने यहां लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्लास संयंत्र स्थापित किया है। यहां आयोजित कारोबारी सम्मेल्लन, सेरा ग्लास 2012 में एक तकनीकी सत्र में शिरकत करने आए सेंट गोबेन के निदेशक एस.एन. आइजनहॉवर ने कहा कि सेंट गोबेन समय के साथ ग्लास की गुणवत्ता पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कम्पनी की भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक एस्टेट स्थित ईकाई में अगले साल से उत्पादन शुरू करने की तैयारी है। कम्पनी की चेन्नई से 40 किलोमीटर दूर श्रीपेरम्बदूर में विभिन्न प्रकार के लोट ग्लास निर्माण की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली एक अन्य उत्पादन ईकाई पहले से संचालित है। आइजनहॉवर के अनुसार कम्पनी को उत्पादन एवं हरित तकनीक में महारत हासिल है। उन्होंने आगे कहा कि सेंट गोबेन उर्जा के समुचित उपयोग एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्घ है। सेंट गोबेन टिकाऊ उत्पादों की विशाल श्रृंखला के साथ भारतीय एवं विदेशी बाजार की जरूरतें पूरी करता है। उन्होंने कहा कि कम्पनी उन्नत सौर नियंत्रण एवं थर्मल इंसुलेशन ग्लास, ग्लास एवं पीवी मॉड्यूल्स, सोलर प्लांट्स के लिए उपयोगी सोलर पॉवर मिरर एवं अग्निशमन सुरक्षा से जुड़े ग्लास उत्पादों का उत्पादन कर रही है।


अपनी राय दें