• प्रेरणा राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार से सम्मानित

    रायगढ़ ! ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ की छात्रा और जिंदल बाल भवन की सदस्य प्रेरणा आर मोहंती ने राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार जीत लिया है।...

    प्रेरणा राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार से सम्मानित

    जिंदल बाल भवन का प्रतिनिधित्व करते राष्ट्रीय स्तर पर जीता पुरस्कार रायगढ़ !    ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ की छात्रा और जिंदल बाल भवन की सदस्य प्रेरणा आर मोहंती ने राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार जीत लिया है। बाल भवन की ओर से राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में उन्होंने चित्रकला में यह पुरस्कार जीता। स्पर्धा में देशभर के तकरीबन 500 विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था। बच्चों में विभिन्न कलाओं एवं रचनात्मकता के विकास के लिए राष्ट्रीय बाल भवन का गठन किया गया है। इसके माध्यम से उन्हें रूचि के अनुरूप विभिन्न कलाओं के प्रशिक्षण के साथ ही समय-समय पर स्पर्धाओं का आयोजन कर उन्हें मंच भी प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में रायगढ़ में वर्ष 2009 में जिंदल बाल भवन का गठन कर राष्ट्रीय बाल भवन से संबद्धता हासिल की गई।  इस वर्ष राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार के लिए नई दिल्ली में आयोजित स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से जिंदल बाल भवन, रायगढ़ के कुल 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इनमें निमिष सकलकाले, संज्ञा पटेल, अभय प्रताप सिंह, प्रेरणा आर मोहंती, पल्लब सारंगी, प्रियांशु पाण्डेय एवं शालिनी त्रिपाठी शामिल हैं। राष्ट्रीय बाल भवन द्वारा घोषित नतीजों में रायगढ़ की प्रेरणा आर मोहंती ने चित्रकला की श्रेणी में राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार जीतने में सफलता हासिल कर ली है। प्रेरणा ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ में बारहवीं कक्षा की छात्रा है। इससे पहले प्रेेरणा ने वर्ष 2013 में कानपुर में आयोजित जोन स्तरीय बालश्री स्पर्धा जीतकर वर्ष 2013 की राष्ट्रीय बालश्री स्पर्धा में भी हिसस लिया था। वर्ष 2015 के बालश्री पुरस्कारों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा जीतकर प्रेरणा ने जिंदल बालभवन रायगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिएटिव आट्र्स- पेंटिंग कैटेगरी में राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार जीत लिया। प्रेरणा के पिता रमाकांत मोहंती जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की रेल निर्माण इकाई में प्रबंधक हैं। श्री मोहंती ने बताया कि प्रेरणा ने पॉवरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ  इंडिया द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्पर्धाओं, पिकासो आर्ट कांटेस्ट, सीसीएफ इंटरनेशनल पेंटिंग कांपीटिशन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता, डाक विभाग द्वारा आयोजित स्पर्धा सहित कई अन्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए विभिन्न पुरस्कार जीते हैं। प्रेरणा डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करनी चाहती है और चित्रकला के साथ ही पढाई में भी वह पूरा ध्यान दे?


अपनी राय दें