• छिंदवाडा में धरने पर बैठी मेधा पाटकर गिरफ्तार

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में डूब प्रभावित ग्रामीणों के विरोध के बीच रविवार को पुलिस की मौजूदगी में बांध का निर्माण शुरू हो गया।...

    छिंदवाडा !    मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर पेंच बांध परियोजना में भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन में शामिल होने आयी नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को आज रात गिरफ्तार कर लिया गया1 पुलिस सूत्रों के अनुसार सुश्री मेधा पाटकर को रात्रि में पुलिस कर्मचारी एक गाडी में लेकर आए और यहां जेल में बंद कर दिया1 उनके कुछ सहयोगियों को भी पुलिस अपने साथ कहीं ले गयी है1 इसके पहले प्रशासन द्वारा गांव में जाने से रोके जाने पर वह दिन में धरने पर बैठ गईं थीं1 जिले के चौरई विकासखंड के माचागोरा और बाभनवाडा में किसान और ग्राम पंचायत भूमि अधिग्रहण के विरोध में लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं1 इसी आंदोलन में शामिल होने के लिए सुश्री पाटकर आज ट्रेन से यहां पहुंची1 इसके बाद जिला कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी ने सुश्री पाटकर को बताया कि उन्हें गांव में जाने की इजाजत नहीं है1 इसके बाद वह जिला प्रशासन के विरोध में यही पर पूर्वाह्न लगभग 11.0 बजे से अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं1 इस दौरान मीडिया से चर्चा में सुश्री पाटकर ने आरोप लगाया कि प्रशासन जबरन किसानों की जमीन पर निजी कंपनी के ठेकेदारों से निर्माण करवा रहा है1 उन्होंने कहा कि ग्रामसभा और किसानों की मंजूरी के बगैर ही उनकी जमीन पर बांध के नाम पर निजी कंपनी के बिजलीघर को बनवाने के लिए प्रशासन और राज्य सरकार आम आदमी का दमन कर रही है1 कलेक्टर महेश चंद्र ने बताया कि पेंच परियोजना के लिए निर्माण कार्य पहले से ही चल रहा है1 गांव में कानून..व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है1

अपनी राय दें