• खड़े ट्रक से टकराई सीईओ की कार, 5 लोगों को चोटें,ट्रामा में हो रहा उपचार

    कोरबा । सोमवार की दोपहर कोरबा जनपद पंचायत सीईओ की कार सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। ...

    खड़े ट्रक से टकराई सीईओ की कार, 5 लोगों को चोटें,ट्रामा में हो रहा उपचार

    कोरबा । सोमवार की दोपहर कोरबा जनपद पंचायत सीईओ की कार सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में सीईओ सहित पांच लोग घायल हो गए हंै। सभी का उपचार ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। जानकारी के अनुसार कोरबा जनपद पंचायत के सीईओ जीके मिश्रा अपने विभागीय वाहन क्रमांक सीजी 04 एलडी 4092 में सवार होकर पताढ़ी की ओर गये थे। वहां से बाईपास रोड होकर वापस कोरबा लौटते समय बालको थाना क्षेत्र के ग्राम नकटीखार मुख्य मार्ग में सडक़ किनारे खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 10 ई 3830 से कार जा भिड़ी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के पीछे जा घुसा और परखच्चे उड़ गये। दुर्घटना के वक्त कार स्वयं जीके मिश्रा चला रहे थे और उन्हें सर्वाधिक चोट आई है। उनके अलावा कार में सवार उनकी पत्नी डॉ. ममता मिश्रा, पुत्र अतुल मिश्रा सहित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी सुनील यादव, जनपद के बाबू प्रभात शर्मा  को भी काफी चोटें आई है। स्थानीय लोगों के द्वारा बालको पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच आला अधिकारियों को अवगत कराने के साथ सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल, फिर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इधर दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच कर श्री मिश्रा व अन्य घायलों का हाल जानते रहे। रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर ने भी अस्पताल पहुंचकर जनपद सीईओ का हाल जाना व उपचार कर रहे चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी भी ली।


अपनी राय दें