• केन्द्र की तरह बिना तैयारी नहीं करते कोई काम-नीतीश

    पूर्णियां ! नोटबंदी के एक माह बीत जाने के बावजूद देशभर में बैंक शाखाओं और एटीएम के आगे लगे कतारों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से नोटबंदी को लागू करने के पूर्व तैयारियों पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि उनकी सरकार बिना तैयारी के कोई योजना लागू नहीं करती ।...

    केन्द्र की तरह बिना तैयारी नहीं करते कोई काम-नीतीश

    पूर्णियां  !  नोटबंदी के एक माह बीत जाने के बावजूद देशभर में बैंक शाखाओं और एटीएम के आगे लगे कतारों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से नोटबंदी को लागू करने के पूर्व तैयारियों पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि उनकी सरकार बिना तैयारी के कोई योजना लागू नहीं करती । श्री कुमार निश्चय यात्रा के क्रम में पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा , “ आठ नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही देश भर की बैंक शाखाओं और एटीएम के आगे लंबी कतारे लगीं हैं जिससे ऐसा लगता है कि इसे बिना पूरी तैयारी के ही लागू कर दिया गया है। हम कोई काम करते हैं तो पूरी तैयारी से करते हैं। केन्द्र सरकार की तरह कतार में किसी भी व्यक्ति को खड़ा नहीं करते ।” मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पूर्व सात निश्चय को महागठबंधन के साझा कार्यक्रम में शामिल किया गया था। सरकार बनने के बाद सात निश्चय योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया, इसके लिये कार्यक्रम बनाये गये। योजना को लागू कैसे किया जाय, इस पर विचार किया गया। विशेषज्ञों की राय भी ली गयीऔर फिर योजना बनायी गयी। इसे लागू कैसे किया जाय, इस पर भी पूरा चिंतन किया गया। श्री कुमार ने सात निश्चय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा , “ जब हमलोग काम करते है तो पूरी तैयारी से करते है । महिला सशक्तिकरण से लेकर बिजली , पानी , शिक्षा , शराबबंदी, स्वास्थ्य ,घर -घर शौचालय का निर्माण , युवाओं को रोजगार आदि बिन्दुओं पर काम करते हुए सिर्फ एक वर्ष में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है । महिलाओं को राज्य सरकार की सभी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का संकल्प लिया था और उसे सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया। महिलाओं को सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का था। इस निश्चय को जनवरी महीने से ही लागू कर दिया गया। आज सभी सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण का पहला कदम पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देने का था। श्री कुमार ने कहा कि राज्य में विकास का बहुत काम किया गया है। सड़कें बनी है, पुल एवं पुलियों का निर्माण हुआ है। जो सड़कें, पुल एवं पुलिया बचे हैं, उनका भी काम होगा। हर गांव में गली का पक्कीकरण एवं नाली का निर्माण किया जायेगा। हर घर में नल का जल उपलब्ध कराया जायेगा। पहले नल का जल सिर्फ शहरों में उपलब्ध होता था। सरकार का निश्चय है ‘हर घर नल का जल। इसी तरह हर घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार की तलाश में लगे 20 से 25 साल के युवाओं को दो साल तक स्वयं सहायता भता दिया जायेगा। युवाओं को रोजगार तलाशने के लिये साक्षात्कार देना होता है, इसके लिये अलग-अलग जगहों पर जाना होता है, पैसे के अभाव में बहुत सारे युवा अवसर रहते हुये भी लाभ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी के लिये आवेदक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर देना होगा।


अपनी राय दें