• एनएसएस शिविर में प्रवेश को लेकर कॉलेज में बवाल,अध्यक्ष के खिलाफ छात्राएं बैठीं धरने पर

    रायगढ़ ! शहर के पीडी कामर्स कालेज में एनएसएस की एक छात्रा को शिविर में प्रवेश दिलाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है ...

    एनएसएस शिविर में प्रवेश को लेकर कॉलेज में बवाल,अध्यक्ष के खिलाफ छात्राएं बैठीं धरने पर

    रायगढ़ !  शहर के पीडी कामर्स कालेज में एनएसएस की एक छात्रा को शिविर में प्रवेश दिलाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है और कालेज के छात्र अपने ही अध्यक्ष की मुखलाफत में उतर आयें है। कालेज की छात्राओं ने अध्यक्ष रामजाने भारद्वाज तथा उनके साथियों पर गाली गलौज तथा दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए आज कालेज के सामने धरना प्रदर्शन किया। शहर के पीडी कामर्स कालेज में बीए तथा बीकाम के छात्र-छात्राओं ने आज कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष रामजाने भारद्वाज तथा उनके साथियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कालेज के मेन गेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। इन छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कालेज के अध्यक्ष रामजाने भारद्वाज अपने कालेज तथा बाहर के साथियों अविनाश चौहान, मनीष शर्मा, कैलाश यादव के साथ कालेज पहुंचे और कालेज की एक छात्रा कु. अंकिता को एनएसएस शिविर में भेजने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए गाली गलौज पर उतर आये। इस वजह से कालेज की पढाई प्रभावित होने पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने जब इसका विरोध किया तो अध्यक्ष तथा उनके साथियों ने कालेज के प्राचार्य स्टाफ तथा छात्रों के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए दुव्र्यवहार किया और कालेज से बाहर होनें का हवाला देते हुए देख लेने की धमकी भी दी। इस घटना से क्षुब्ध करीब 2 दर्जन छात्रों ने कालेज के बाहर ऐसे तत्वों पर कार्रवई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया तथा कालेज प्रबंधन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। कालेज के एन.एस. प्रभारी डॉ एस.के.एक्का से इस संबंध में चर्चा करने पर उन्होंने भी अध्यक्ष सहित उनके साथियों द्वारा कालेज स्टाफ तथा छात्रों से दुव्र्यवहार की पुष्टि की है और कालेज के अनुशासन समिति से कालेज छात्रों पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बाहरी छात्रों पर कार्रवाई नही होती है तो वे व्यक्तिगत रूप से पुलिस में इस मामले की शिकायत करेंगे। डॉ एक्का ने बताया कि कथित छात्रा अंकिता ने शिविर में भाग लेने का फार्म नही भरा था इसलिए आगामी 29 नवंबर से 05 दिसंबर से पडिगांव में आयोजित शिविर में भाग लेने के लिए उन्हें अनुमती नही मिली। अध्यक्ष व बाहरी छात्र इसी निर्णय पर विरोध प्रकट कर रहे थे मगर उन्होंने सारी हदें पार कर दी। अनुशासन समिति करेगी जांच-प्राचार्य इस संबंध में हमारे संवाददाता ने जब कालेज के प्राचार्य डॉ पवन अग्रवाल से चर्चा की तो उन्होंने ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने कालेज की अनुशासन समिति को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये है और जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्राई की जायेगी।


     

अपनी राय दें