• एकलबत्ती कनेक्शन वालों से अवैध वसूली,अधिकारियों की साठगांठ में चल रहा खेल

    रायगढ़ ! राज्य सरकार द्वारा गरीबों के घरों तक रोशनी पहुंचाने के लिए एकलबत्ती कनेक्शन योजना शुरू की गई है मगर पुसौर क्षेत्र में इस योजना के विभग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मनमानी बिलिंग करते हुए ...

    एकलबत्ती कनेक्शन वालों से अवैध वसूली,अधिकारियों की साठगांठ में चल रहा खेल

    रायगढ़ !   राज्य सरकार द्वारा गरीबों के घरों तक रोशनी पहुंचाने के लिए एकलबत्ती कनेक्शन योजना शुरू की गई है मगर पुसौर क्षेत्र में इस योजना के विभग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मनमानी बिलिंग करते हुए अवैध उगाही का जरिया बना लिया है। इस अव्यवस्था से अंचल के गरीब किसानों में आक्रोश व्याप्त है। पीडि़त किसान अब इस मामले को सीएम तक ले जाने की सोंच रहें है।   जिला मुख्यालय से सटे विकासखण्ड पुसौर अंतर्गत विभिन्न गांवों में निवासरत गरीब जरूरतमंद और मजदूर वर्ग के किसानों के लिए घर में रोशन करने के लिए लिया गया एकलबत्ती कनेक्शन विभागीय मनमानी और सेटिंग के नाम पर अवैध उगाही के चलते जी का जंजाल बन गया है। घर में महज एकल बत्ती कनेक्शन लेने वाले इन गरीब किसानों को मनमानी ढंग से 10 हजार से लेकर 50 हजार तक की बिलिंग की जा रही है और बिल कम कराने के नाम पर विभागीय कर्मी बकायदा सक्रिय है जो साहब से बोल बतियाकर बिल कम कराने के नाम पर सेटल करके हजारों के वारे न्यारे कर रहें है। जिसके पास कुछ नगदी रकम है वह लेकर बिल कम करा ले रहा है मगर जिसके पास नगदी ही नही है वह विभाग के चक्कर काट-काट कर और आवेदन दे-देकर भुगत रहा है क्षेत्र के कई किसान इस विकराल होती समस्या की शिकायत पुसौर विद्युत विभाग में कर चुके है मगर लगता है कि उपर स्तर पर सेटिंग के कारण उनकी सुनवाई ही नही होती जबकि किसानों का आरोप है कि बिना मीटर या डिस्पले बोर्ड को खराब बताकर भी कई किसानों को हजारों रूपये का बिल थमा दिया गया है कुछ बेचारों की यह शिकायत भी है कि सेटल के नाम पर उनसे 10-15 हजार लेकर भी उक्त रकम कार्यालय में जमा नही कराई गई जबकि सेटल करने वाला अपने आपको विद्युत विभाग का कर्मी बता रहा था और बकायदा उसके पास विभागीय दस्तावेज भी मौजूद था इस शिकायत से ऐसा भी जान पड़ता है कि पुसौर अंचल में कहीं विद्युत विभाग के सेटल माफिया तो सक्रिय नही है जो भोले-भले गरीब किसानों को हजारों का चूना लगा रहें है और विभाग को इसकी खबर तक नही है हमारे संवाददाता ने आज जब इस क्षेत्र का दौरा कर कुछ किसानों की समस्याएं समझने का प्रयास किया तो  ग्राम सुलोनी पुसौर के शुकलाल सिदार ने बताया कि पहले बार-बार मांग करने के बावजूद उसे एकलबत्ती कनेकन का बिल नही दिया गया और मीटर लगने पर बिलिंग करने को कहा जा रहा था और बिना मीटर लगाये ही पिछले माह करीब 9 हजार का बिल थमा दिया गया है जबकि पहले हर माह पात्र 30 या 50 रूपये का बिल आता था। शत्रुघन पटेल ने बताया कि उसे एकलबत्ती का पांच हजार रूपये फाईन पटाना पड़ा है संतु यादव का कहना था कि उसे लगभग 3 हजार रूपये का बिल थमा दिया गया है जिससे वह परेशान है तो सहनी सिदार ने बताया कि उसके एकलबत्ती का 4 हजार से अधिक बिलिंग किया गया है। पीडि़त किसानों का कहना था कि क्षेत्र में मनमानी बिलिंग करके बड़ी-बडी राशि का बिल थमाकर बाद में बिल कम कराने के नाम पर बकायदा रैकेट चल रहा है और विभाग के ही गुर्गे बिल सेटल करने के नाम पर अवैध उगाही कर रहें है जिससे अंचल के किसानों में खासा आक्रोश है और पीडि़त किसान इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलते हुए शिकायत करने का मन बना चुकें है। जांच की जाएगी-शर्मा हमारे संवाददाता ने इस समस्या के संबंध में जब विभाग के कार्यपालन अभियंता गंूजन शर्मा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पुसौर क्षेत्र के कुछ गांवों में एकलबत्ती कनेक्शन लेकर हीटर, गिजर या बोरपंप चलाने की जानकारी जांच करने गये दल से मिल रही है। पीडि़त किसानों का मामला भी इससे जुडा हो सकता है इसके बावजूद यदि मीडिया को इस तरह की शिकायत मिली है तो इसकी जांच करायी जायेगी और बिल सेटल करने के नाम पर अवैध रूप से लेनदेन करने वालों को बक्शा नही जायेगा चाहे वे विभागीय हो या गैर विभागीय।


अपनी राय दें