• पांच लाख के इनामी नक्सली का समर्पण

    बीजापुर ! जिले के नेशनल पार्क एरिया में सक्रिय फरसेगढ़ एलओएस कमाण्डर रोशन ताती ने नक्सलियों की खोखली विचार धारा से क्षुब्ध होकर व राज्य शासन की समर्पण नीति से प्रभावित होकर शुक्रवार को वन मंत्री महेश गागड़ा के समक्ष पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण कर दिया।...

    बीजापुर !   जिले के नेशनल पार्क एरिया में सक्रिय फरसेगढ़ एलओएस कमाण्डर रोशन ताती ने नक्सलियों की खोखली विचार धारा से क्षुब्ध होकर व राज्य शासन की समर्पण नीति से प्रभावित होकर  शुक्रवार को वन मंत्री महेश गागड़ा के समक्ष पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण कर दिया। शुक्रवार को बीजापुर पहुंचे वन मंत्री महेश गागड़ा बस्तर आईजी एसआरपी कल्लुरी व एसपी बीजापुर केएल धु्रव के समक्ष फरेसगढ़ एलओएस कमाण्डर व नेशनल पार्क एरिया का सक्रिय नक्सली रोशन ताती उर्फ बुधराम ने आत्मसमर्पण किेया। उस पर हत्या, हत्या कर प्रयास , लूट अपहरण, आगजनी, फायरिंग के कई अपराध थानों में दर्ज है। रोशन ताती को 2005 में महिला नक्सली माधवी ने उसे संगठन में शामिल किया था तब से वह फरेसगढ़ जनमिलिशिया सदस्य के रूप मेें कार्य कर रहा था। 2016 तक वो जनमिलिशिया सदस्य एसीम एवं सीएनएम अध्यक्ष रहा आखिर में फरेसगढ़ एलओएस कमाण्डर के पद पर था इसके ऊपर पांच लाख का इनाम घोषित है। इस मौके पर बस्तर एसपी आरएन दास, नारायपणपुर एसपी अभिषेक मीणा, एसपी सुकमा आईके  एलोसेला भी विशेष रूप से मौजूद रहे।


अपनी राय दें