• एप्स पर भेजें गंदे स्कूलों की फोटो, होगी सफाई

    रायगढ़ ! स्वच्छ भारत मिशन व मिशन क्लीन सिटी के तहत शहर की सफाई व्यवस्था में तेजी लाने निगम प्रशासन द्वारा एप्स तैयार कराया गया हैै।...

    एप्स पर भेजें गंदे स्कूलों की फोटो, होगी सफाई

    डिजिटल इंडिया की तर्ज पर हुआ निगम का एप्स तैयार रायगढ़ !  स्वच्छ भारत मिशन व मिशन क्लीन सिटी के तहत शहर की सफाई व्यवस्था में तेजी लाने निगम प्रशासन द्वारा एप्स तैयार कराया गया हैै। इसमें एक तरफ जहां सफाई कर्मचारियों की आनलाइन अटेंडेंस सिस्टम होगा, वहीं शहर के लोगों को एप्स के माध्यम से सीधे गंदगी की फोटो पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी। एप्स अटेंडेंस सिस्टम, फोटो अपलोड करने व संदेश आदि कार्यप्रणाली के लिए मंगलवार की दोपहर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय में रखा गया था। आयुक्त   लोकेश्वर साहू के निर्देशन में प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में रायपुर से आए आईटी कंपनी के प्रतिनिधि शिखर पाण्डेय ने सफाई निरीक्षण, कनिष्ठ निरीक्षण, सफाई दरोगा को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी निरीक्षक व सफाई दरोगा को आईडी, पासवर्ड दिया गया है। इसके माध्यम से एप्स की मानिटरिंग और कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। एप्स के साथ शहर में सफाई कर्मचारियों के लिए अटेंडेंस पाइंट का निर्धारण भी किया गया। सुबह तय समय में इन स्थानों पर ही सफाई कर्मचारियों का अटेंडेंस होगा। इसके बाद उन्हें संबंधित क्षेत्रों में कार्य के लिए भेजा जाएगा। आयुक्त   लोकेश्वर साहू ने कहा कि रायगढ़ म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के नाम से यह एप्स गूगल के प्ले स्टोर्स से डाउनलोड कर स्टाल किया जा सकता है। एप्स के माध्यम से लोग सफाई संबंधित शिकायत भी कर सकते हैं। एप्स में गंदगी की फोटो अपलोड करने सहित कई विकल्प हैं। आयुक्त श्री साहू ने कहा कि शुरुआत में एप्स में मुख्य सडक़ की फोटो शिकायत के रूप में ली जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे शहर और सभी कंटेनर को एप्स की कार्यप्रणाली में शामिल किया जाएगा। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देखा है। इसलिए सफाई व्यवस्था का भी डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। सिस्टम हाईटेक होने के कारण भविष्य में शहर की सफाई को लेकर इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक सूर्यमणि तिवारी, कनिष्ठ निरीक्षण रामायण पाण्डेय सहित सभी सफाई दरोगा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। दिल्ली से होगी मानिटरिंग आयुक्त लोकेश्वर साहू ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भी स्वच्छता एप्स जारी किया गया है। यह एप्प भी प्ले स्टोर में उपलब्ध है। शहर के कोई भी स्मार्ट फोन धारक इस एप्प को नि:शुल्क स्टाल कर सकता है। स्वच्छता एप्स में भी गंदगी की फोटो अपलोड करने के साथ शिकायत भी की जा सकेगी। इसकी मानिटरिंग सीधे दिल्ली से होती है। एप्स में किए गए शिकायत और निवारण के आधार पर हर रोज नगरीय निकायों का रैकिंग तय किया जा रहा है।


अपनी राय दें