• उप्र में कन्या विद्या धन योजना की शुरुआत

    उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित कन्या विद्या धन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण गरीब बालिकाओं को 30 हजार रुपये देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने झ्झांसी के राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुछ लाभार्थी बालिकाओं को 30-30 हजार रुपये के चेक देकर कन्या विद्या धन योजना की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान करीब 1500 लाभार्थी बालिकाओं को चेक बांटे गए। ...

    लखनऊ | उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित कन्या विद्या धन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण गरीब बालिकाओं को 30 हजार रुपये देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने झ्झांसी के राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुछ लाभार्थी बालिकाओं को 30-30 हजार रुपये के चेक देकर कन्या विद्या धन योजना की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान करीब 1500 लाभार्थी बालिकाओं को चेक बांटे गए। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि कन्या विद्या धन योजना को आज फिर से शुरू करके समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किए गए एक और वादे को पूरा किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ छह माह के कार्यकाल में घोषणा पत्र में कई वादे पूरे कर चुकी समाजवादी पार्टी की सरकार बहुत जल्द सारे वादे पूरे करेगी। अखिलेश ने कहा कि कन्या विद्या धन योजना के माध्यम से हमारी सरकार बालिकाओं को पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढाना चाहती है। इस योजना से इंटर पास बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि कन्या विद्या धन योजना समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती मुलायम सिंह यादव सरकार द्वारा शुरू की गई लेकिन बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया था। अखिलेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर अब जागरूकता बढ़ रही है। हालात पहले से काफी बेहतर हो रहे हैं। लेकिन इसमें और काम किए जाने की जरूरत है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार झ्झांसी सहित पूरे बुंदेलखंड का विकास करेगी। अधूरे पड़े विकास के काम पूरे होंगे। सरकार बुंदेलखंड में सिंचाई के लिए पर्याप्त इंतजाम करेगी।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश ने कुछ बेरोजगार लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत चेक वितरित दिया। कार्यक्रम के दौरान करीब चार हजार लाभार्थियों युवकों को बेरोजगारी भत्ते के चेक दिए गए। इस योजना के तहत 25 से 35 साल के बेरोजगार युवकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है।


अपनी राय दें