• पुलिस पिटाई से संदेही की मौत, मंत्री ने टीआई को किया निलंबित

    सतना ! हत्या के संदेही की पुलिस मारपीट में मौत के बाद जिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह अक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। ...

    सतना !   हत्या के संदेही की पुलिस मारपीट में मौत के बाद जिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह अक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने 4 घंटे बाद भी शव को मुर्चरी से उठाने नहीं दिया। अस्पताल में हंगामा की जानकारी पर तत्काल सीएसपी सीताराम यादव व शहर के तीनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं रैगांव विधायक ऊषा चौधरी को परिजनों के साथ धरने पर बैठ गई। उनकी मांग थी कि रामनगर थाना टीआई को निलंबित किया जाए। हालांकि सतना के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे को जैसे ही मामला पता चला तो टीआई को निलंबित कर दिया। यह था मामला:  बताया गया है, कि रामनगर थाना प्रभारी आजाद खान ने हाहुर गांव निवासी गनपत साकेत की हत्या के संदेह में 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे बटैया निवासी रामसिया साकेत (60) को घर से पूछताछ के लिए बुलाया। कई दिनों तक थाना में बैठाए रखा। इस दौरान उसके साथ जमकर मारपीट की गई और करंट भी लगाया गया। इससे रामसिया के पेट की आंत फट गई थी।


अपनी राय दें