• शराब के चलते बर्बाद हो रहे घर,पूर्ण शराब बंदी लागू करे दिल्ली सरकार : अग्निवेश

    नई दिल्ली ! सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ मात्र कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। जब तक पूर्ण शराबबंदी नहीं होगी, ...

    शराब के चलते बर्बाद हो रहे घर,पूर्ण शराब बंदी लागू करे दिल्ली सरकार : अग्निवेश

    नई दिल्ली !   सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ मात्र कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। जब तक पूर्ण शराबबंदी नहीं होगी, तब तक न तो दिल्ली में अपराध रुकेगा और न ही गृह क्लेश के मामले बंद होंगे। यह बात समाज सुधारक स्वामी अग्निवेश ने शराब के चलते बर्बाद हो रहे घरों पर चिंता जाहिर करते हुए कही। अग्निवेश ने कहा, "दिल्ली सरकार राजस्व के चलते एक ओर लगातार शराब के ठेके खोल रही है, दूसरी ओर शराब पीने वालों पर सख्ती का नाटक कर जनता की सहानुभूति बटोरना चाहती है। उप मुख्यमंत्री सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर जुर्माना ठोकने की बात कर भी राजस्व बढ़ाने की सोच रहे हैं।" उन्होंने कहा कि इस ढकोसले से काम नहीं चलेगा, दिल्ली में पूर्ण शराबबंदी करनी होगी। अग्निवेश ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि जल्द शराबबंदी नहीं की गई तो वह इसके विरोध में सड़कों पर उतरेंगे, जिसमें आर्य समाज, सर्वधर्म संसद एवं गांधीवादी संगठन के साथ ही झुग्गी झोपड़ी संगठन तथा अनेक महिला संगठन शामिल होंगे। अग्निवेश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार उनसे कुछ सीखे। उन्होंने दृढ़ इच्छा से शराबबंदी की ठानी और बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद कराई। नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "तमाम विरोध के बावजूद नीतीश कुमार ने वह काम कर दिखाया, जो वहां बहुत मुश्किल लग रहा था। शराब तस्करों की लामबंदी भी नीतीश कुमार के जज्बे को डिगा न सकी। यहां तक कि उन्होंने बिहार उच्च न्यायालय के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी और जीत हासिल की।" अग्निवेश ने कहा, "दिल्ली सरकार मात्र लोगों को बेवकूफ बना रही है। मूल्यों पर आधारित राजनीति करने का दावा करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली की कमाई अपने शौक पूरे करने में खर्च कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि शराब पीने के लिए दिल्ली सरकार ने जगह-जगह बार बनाए हुए हैं और दिखावे के लिए वह सख्ती कर रही है। स्वामी ने कहा कि अपराध शराब पीने से होता है, चाहे वह सार्वजनिक जगहों पर पी गई हो या फिर बंद कमरे में, या फिर किसी पांच सितारा होटल में। उन्होंने कहा, "हम लोगों ने शराब बंदी को लेकर बड़े स्तर पर अभियान छेड़ा हुआ है। जब तक शराब नाम का यह कोढ़ समाज से नहीं मिटा देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।" अग्निवेश ने कहा कि शराब बंदी को लेकर हम लोग इस साल के अंत में राजघाट से लेकर पटना तक रैली निकालेंगे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें।


अपनी राय दें