• आयल प्लांट में आग लगने से एक की मौत, 10 झुलसे

    सराईपाली ! राधाकृष्ण ऑयल प्लान्ट में बुधवार - गुरूवार के दरम्यानी रात में भीषण आग लग जाने से 10 कर्मचारी झुलस गए। ...

     तीन घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी  घायलों को राजधानी के अम्बेडकर अस्पताल में दाखिल कराया गया सराईपाली !   राधाकृष्ण ऑयल प्लान्ट में बुधवार - गुरूवार के दरम्यानी रात में भीषण आग लग जाने से 10 कर्मचारी झुलस गए। तीन घंटे उपरांत फायर ब्रिगेड सराईपाली की गाड़ी पहुंचा तब तक आग बुरी तरह  फैल चुकी थी और गोदाम में रखा बहुत सारा माल जल रहा था। आग लगने से संयंत्र को काफी नुकसान होने की जानकारी है वहीं इस दौरान संयंत्र में मौजूद कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे हुए कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के डा. अम्बेडकर अस्पताल रिफर किया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं दुघर्टना में झुलसे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।  राहत और बचाव कार्य अभी भी तेजी से जारी है भयावह आग को नियंत्रित करने सराईपाली के साथ राजिम महासमुन्द, पिथौरा, बागबहारा, सारंगढ़, रायगढ़ के फायर ब्रिगेड से वाहने बुलाई गई है जो आग बुझााने में जुटी हुई है।  सराईपाली के पुराने राधाकृष्ण साल्वेंट प्लान्ट में रात 12:30 बजे के आस पास भयानक ब्लास्ट के साथ चारो तरफ आग प्लान्ट में फैल गई । बीस हमाल भाग कर बहार सीधा झिलमिला चौक पहुचे तथा प्लान्ट में काम कर रहे कर्मचारी प्लान्ट के बहार झुलसे हालत में मदद का इंतजार कर रहे थे। कुछ युवाओं ने देखा और अस्पताल पहुंचाया व पुलिस को खबर दी। पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई आग की भयावत्ता के कारण प्लॉन्ट के भीतर घुसना भी मुश्किल हो रहा था किसी तरह सुरक्षित स्थान से अन्दर जाकर घायल कुछ लोगो को निकाला गया प्लॉन्ट में पेट्रोलियम पदार्थ हाईजिन का उपयोग होता है जिसकी टंकी के ब्लॉस्ट होने के संभावना को देखते हुए उसको सुरक्षित करने के लिए टीआई एवं नागरिकों ने किया । सराईपाली नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड की गाड़ी सुबह पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं विभिन्न स्थानों से भी फायर ब्रिगेड  की गाडिय़ों को बुलाया गया।    प्लॉन्ट इंचार्ज केरल के वासु ने बताया कि प्लॉट अच्छे से चल रहा था । रात्रि 12:00 बजे के बाद ब्लास्ट की आवाज आई। इस दौरान कर्मचारियों ने ऑपरेटर सिस्टम को समझने और कन्ट्रोल करने का प्रयास किया। लेकिन जब स्थिति अनियंत्रित हो गई तो उन्हें बाहर जाने को कहा गया और पुलिस के साथ एम्बुलेंस 108 को सूचना देकर बुलाया गया। दूर तक सुनाई दी ब्लॉस्ट की धमक - ब्लॉस्ट इतना जोरदार था की दूर - दूर तक लोगों ने इसकी धमक महसूस की । बाजू में ही गौ शाला है वहां के कर्मचारी ने बताया की ब्लॉस्ट की आवाज के बाद एक कंपन सा महसूस किया। प्लान्ट से करीब 500 फीट दूर कार्यालय के कांच ब्लॉस्ट की धमक से कांच टूट गये तथा कुछ एल्यूमिनियम के दरवाजे उखड़ गये। आहता की दीवाल में भी कुछ जगह दरारें पड़ गई।  ऑफिस के अंदर भी पर्दे कपड़े व कागज जल गये थे। वहां खड़े टक और जेसीबी को आग की धमक के कारण चालक निकालने की हिम्मत नहीं कर पाये । जिससे जेसीबी तो पुरी तरह जल गई तथा ट्रक को जली स्थिति में सुबह 10 बजे हटाया गया । पास के गांव बैतारी जो है तो 2 किलोमीटर दूर डीपापारा में रहने वाले लोगे डीपापारा खाली कर चट्टीगिरोला के सामुदायिक भवन में जाकर शरण लिये है। आग की लपटे इतनी ऊंची थी और धमक इतनी थी कि 500 फीट दूर से भी महसूस की गई। इस साल्वेन्ट प्लॉन्ट में खली से तेल निकाला जाता था इसमें हजारो क्विंटल खली का स्टाक था जो पूरी तरह जल गया और चारों ओर धूंआ ही धूंआं भर गया। सुरक्षा और सहयोग की दृष्टि से सिघोड़ा और बलौदा क्षेत्र के पुलिस बल को बुला लिया गया था। प्रशासन ने नागरिकों व प्लॉन्ट ओनर की मदद से राहत व बचाव कार्य चालू किया । आग की लपट और न बढ़ इस लिये मालों को खुले सेड में फैलाया जा रहा है। प्रशासन की चिंता इस बात की थी कि इस आग जनी में प्लॉन्ट के अंदर जो पेट्रोलियम है उसे और कोई ब्लॉस्ट या घटना न हो इस बात की विशेष ध्यान रखा जा रहा था। बचाव और राहत कार्य के चलते नुकसान को कितना कम किया जा सकता है इस पर प्रशासन जुटा है। आग जनी के ब्लॉस्ट से जिस ढग़ से कार्यालय में सामान बिखरे है उसमें भी पुलिस की नजर किसी संभावनाओं को तलाश रही है। फिलहाल आग के नियंत्रण का प्रयास जारी है लेकिन करोड़ों का नुकसान तो हो ही चुका है। दुघर्टना में झुलसने वालों में - चन्द्रकांत मिश्रा, भडोरकर जिला रायबरेली यूपी, राजकुमार साय डभरा छग, तुला पटेल बानीगिरोला, विनोद कुमार यादव नयापारा रायगढ़, अरूण सिंह सलापुर जिला चित्रकोट यूपी, संतलाल छिन्दपाली सराईपाली, रामशंकर गोरकपुर यूपी, पिन्टू साई सराईपाली, जनार्धन मिश्रा सराईपाली, लव कुमार सराईपाली शामिल है।


अपनी राय दें