• केरल: 5 स्थानों पर बर्ड फ्लू की पुष्टि

    कोच्चि। दिल्ली और मध्य प्रदेश में एवियन फ्लू एच5एन8(बर्ड फ्लू) के मामले सामने आने के बाद अब केरल में अलप्पुझा जिले के पांच स्थानों पर इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। ...

    केरल: 5 स्थानों पर बर्ड फ्लू की पुष्टि
    केरल: 5 स्थानों पर बर्ड फ्लू की पुष्टि

    कोच्चि। दिल्ली और मध्य प्रदेश में एवियन फ्लू एच5एन8(बर्ड फ्लू) के मामले सामने आने के बाद अब केरल में अलप्पुझा जिले के पांच स्थानों पर इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के वन एवं पशु पालन मंत्री के.राजू ने यूनीवार्ता को फोन पर बताया कि अलप्पुझा जिले में थयानकरी, कैनाडी, पांडी, नीलमपेरुर और रामनकाडी में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है।


    सरकार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश रोग जांच प्रयोगशाला से बर्ड फ्लू के पुष्टि होने की रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मानव में इसका फैलाव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन को इस मामले से अवगत कराया गया है और कृषि मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को लेकर एक बैठक भी बुलाई गई। बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।  

अपनी राय दें